वाराणसी : भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले को लेकर अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है. समर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. वहीं भोजपुरी गायक का सपा कनेक्शन भी सामने आया है. समर सिंह खुद को शुरू से ही समाजवादी पार्टी से जुड़ा बताता रहा है. समर सिंह के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ ही कई तस्वीरें हैं. इन सब के बीच गुरुवार काे आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने एक वीडियो भी जारी किया. इसमें वह समर सिंह की गिरफ्तारी न होने के लिए समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं को जिम्मेदार ठहराते हुई नजर आ रहीं हैं.
दरअसल आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी भोजपुरी सिंगर समर सिंह को समाजवादी पार्टी का काफी करीबी माना जाता रहा है. उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर होली के दौरान समाजवादी पार्टी के ऊपर एक भोजपुरी गीत को लॉन्च करते हुए गाना और पोस्टर भी जारी किया था. इन सबके बीच इस वक्त एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें समर सिंह समाजवादी पार्टी नेता और सपा मुखिया अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव का पैर छूता हुआ दिखाई दे रहा है.
इस तस्वीर के अलावा समर सिंह और अखिलेश यादव की भी एक तस्वीर आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड है. समर सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता था. उसने अपने सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी से जुड़े कई कार्यक्रमों की तस्वीरें और वीडियो भी अपलोड कर रखे हैं. आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने गुरुवार को आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है. इसमें वह कह रहीं हैं कि समर की गिरफ्तारी उसके राजनीतिक पकड़ के कारण नहीं हो पा रही है.