उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज की मांग नहीं हुई पूरी तो थाने में दिया पत्नी को तीन तलाक

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में तीन तलाक देने का नया मामला सामने आया है. पीड़िता के मुताबिक पति और ससुराल वाले दो लाख रुपये दहेज के तौर पर मांग रहे थे. रुपये न मिलने पर तीन तलाक दे दिया.

जानकारी देती पीड़िता.

By

Published : Aug 13, 2019, 10:30 AM IST

वाराणसी:देश में तीन तलाक पर कानून बनाए जाने के बावजूद भी तीन तलाक जैसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला वाराणसी का है, जहां बड़ागांव थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता को उसके पति ने दहेज के विवाद में थाने के बाहर ही तीन तलाक दे डाला. इसकी शिकायत पीड़ित युवती ने थाने में की, जिसके बाद दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक के मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

जानकारी देती पीड़िता.

थाने पर ही दिया तलाक

  • विवाहिता का आरोप है कि उसके ससुराल वाले दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करते थे.
  • विवाहिता से ससुराल वाले 2,000,00 रुपये की मांग कर रहे थे.
  • दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे पहले घर से निकाल दिया.
  • मामले को सुलझाने के लिए ससुराल पक्ष के साथ थाने पर पंचायत हुई.
  • थाने से बाहर निकलते ही विवाहिता को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया.
  • पीड़िता का पीड़िता का कहना है कि उसको न्याय चाहिए.

पढें-दहेज लोभी पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, पांच दिन के बच्चे के साथ घर से निकाला

तीन तलाक की पीड़िता की शिकायत के बाद देवर और पति पर दहेज उत्पीड़न और पति पर तीन तलाक के धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज किया कर दिया गया है.

उक्त घटना में आरोपी पति के खिलाफ और उनके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है.
-आनंद कुलकर्णी, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details