वाराणसी: काशी में सोशल मीडिया पर हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सिगरा इलाके में हॉट एयर बैलून लैंडिंग करता हुआ नजर आ रहा है. अचानक से बैलून का घनी बस्ती में पहुंचना हर किसी के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है. इसमें बच्चे भी कौतूहल से चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि अचानक से पार्क में बलून को नीचे आता देख बच्चों ने भक्क कटे भक्क कटे चिल्लाना शुरू कर दिया. विदित हो कि आमतौर पर यह संबोधन पतंग के कटने पर बनारस में बोला जाता है. लेकिन, अचानक से बस्ती में गुब्बारे के लैंडिग पर बच्चों ने पतंग समझकर ये नारे लगाए. इस दौरान जय श्री राम, हर हर महादेव के नारे से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया और हक्का-बक्का होकर के हर कोई इस भव्य बैलून को निहार रहा था.
बताते चले कि ये वायरल वीडियो वाराणसी के सिगरा स्थित लाजपत नगर के पार्क का बताया जा रहा है. यहां अचानक से पार्क में बैलून लैंड होता दिखाई दिया. बड़े गुब्बारे को देखकर हर कोई खुशी से चिल्ला रहा था. लोगों ने इसे करीब से स्पर्श करने के साथ घंटों निहारा.