उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिन चढ़ने के साथ ही बनारस में चढ़ा होली का रंग

यूपी के वाराणसी में होली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. बनारस के घाटों पर खुशियों के रंग बिखर रहे हैं. लोग होली की मस्ती में चूर होकर महादेव के नाम का उद्घोष कर रहे हैं.

etv bharat
होली का पर्व.

By

Published : Mar 10, 2020, 12:56 PM IST

वाराणसीः धर्म और अध्यात्म की नगरी में होली का प्रारंभ तो रंगभरी एकादशी के दिन से हो जाता है, लेकिन मंगलवार को होली के दिन भी पूरे बनारसी अंदाज में होली खेली जा रही है. यहां पारंपरिक अंदाज में घाटो के किनारे होली के गीत गाकर इस महापर्व का शुभारंभ किया गया. वहीं घरों से लेकर घाटों तक लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते नजर आए.

होली का पर्व.

घाटों पर हर-हर महादेव के उद्घोष से इस महापर्व का प्रारंभ हुआ. हर कोई होली की मस्ती में डूबा हुआ है. लोगों का यह मानना है कि यह ऐसा पर्व है, जो सबको एक रंग में रंग देता है. सारे गिले-शिकवे भूलकर हम एक-दूसरे के साथ होली मनाते हैं.

इसे पढ़ें -आई रे होली : रंग में नहीं पड़ेगा 'भंग', जब इन बातों का रखेंगे ख्याल

बनारस के अस्सी घाट, रविंद्रपुरी कॉलोनी, गुरुधाम कॉलोनी, सुदामापुर हर जगह एक अलग ही नजारा देखने को मिला. युवा, बच्चे, प्रौढ़, स्त्रियां हर कोई होली के रंग में सराबोर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details