वाराणसीः धर्म और अध्यात्म की नगरी में होली का प्रारंभ तो रंगभरी एकादशी के दिन से हो जाता है, लेकिन मंगलवार को होली के दिन भी पूरे बनारसी अंदाज में होली खेली जा रही है. यहां पारंपरिक अंदाज में घाटो के किनारे होली के गीत गाकर इस महापर्व का शुभारंभ किया गया. वहीं घरों से लेकर घाटों तक लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते नजर आए.
घाटों पर हर-हर महादेव के उद्घोष से इस महापर्व का प्रारंभ हुआ. हर कोई होली की मस्ती में डूबा हुआ है. लोगों का यह मानना है कि यह ऐसा पर्व है, जो सबको एक रंग में रंग देता है. सारे गिले-शिकवे भूलकर हम एक-दूसरे के साथ होली मनाते हैं.