उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: संसदीय क्षेत्र में पीएम मोदी का कुछ ऐसा होगा स्वागत, बन रहे हार्ट शेप फ्लावर गेट - पंडित दीनदयाल उपाध्याय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. वाराणसी में इस बार प्रधानमंत्री का स्वागत कुछ नए और जबरदस्त तरीके से करने की तैयारी की गई है. वहीं इस दौरान पीएम मोदी वाराणसी को एक हाजर पांच सौ करोड़ से ज्यादा की सौगात भी देंगे.

etv bharat
गमला तैयार करते कर्मचारी.

By

Published : Feb 13, 2020, 2:42 PM IST

वाराणसीः पीएम मोदी 16 फरवरी को वाराणसी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंती प्रतिमा का अनावरण करेंगे. यह प्रतिमा लंबे वक्त से चंदौली जिले के पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल स्मृति उपवन में तैयार कराई जा रही है. पंडित दीनदयाल की भव्य प्रतिमा के आसपास हरियाली और शानदार गार्डनिंग का कार्य भी किया जा रहा है. इस बार पीएम मोदी के स्वागत के लिए फूलों का हार्ट फ्रेम गेट बनाया जा रहा है जिससे प्रधानमंत्री गुजरेंगे.

पीएम मोदी के स्वागत के लिए हो रही तैयारियां.

भव्य तरीके से होगा पीएम का स्वागत
दरअसल, वाराणसी के मंडुवाडीह इलाके में पेड़ पौधों की नर्सरी का बड़ा कारोबार है. यहां पर प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं. पीएम मोदी को जिस भव्य प्रतिमा का अनावरण करना है, वहीं पर हरियाली के साथ पूरे वर्टिकल गार्डन को तैयार कराया जा रहा है. इस गार्डन को तैयार कर रहे नर्सरी संचालक का कहना है कई तरह के लोहे के स्ट्रक्चर बनाए जा रहे हैं जिसको भव्य तरीके से सजाया जाएगा.

यह भी पढे़ंः-चंदौली में लगेगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फुट की प्रतिमा, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे लोकार्पण

हर्ट शेप में बन रहा फूलों का गेट
गेट के लिए गमले और फूलों की मदद से हार्ट शेप लुक दिया जाएगा. ऐसे चार भव्य गेट इस पार्क में लगाए जाएंगे. इन गेट से होकर पीएम मोदी गुजरेंगे. इसके साथ ही गमलों से ही एक भव्य झूमर भी तैयार कराई जाएगी, जो इस गार्डन में ही लगाई जाएई. वहीं पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल में भी फूलों का भव्य तोरण द्वार और सजावट का काम किया जा रहा है.

पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ होगा पीएम का स्वागत
बड़ी संख्या में पीएम मोदी के आगमन को लेकर वाराणसी में पौधे और छोटे-छोटे पेड़ मंगवाए गए हैं, जो हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से लगाए जाएंगे. पीएम मोदी का स्वागत भी इस बार उसी अंदाज में होगा जैसा कि वह संदेश देते हैं यानी हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के साथ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details