वाराणसीः पीएम मोदी 16 फरवरी को वाराणसी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंती प्रतिमा का अनावरण करेंगे. यह प्रतिमा लंबे वक्त से चंदौली जिले के पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल स्मृति उपवन में तैयार कराई जा रही है. पंडित दीनदयाल की भव्य प्रतिमा के आसपास हरियाली और शानदार गार्डनिंग का कार्य भी किया जा रहा है. इस बार पीएम मोदी के स्वागत के लिए फूलों का हार्ट फ्रेम गेट बनाया जा रहा है जिससे प्रधानमंत्री गुजरेंगे.
भव्य तरीके से होगा पीएम का स्वागत
दरअसल, वाराणसी के मंडुवाडीह इलाके में पेड़ पौधों की नर्सरी का बड़ा कारोबार है. यहां पर प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं. पीएम मोदी को जिस भव्य प्रतिमा का अनावरण करना है, वहीं पर हरियाली के साथ पूरे वर्टिकल गार्डन को तैयार कराया जा रहा है. इस गार्डन को तैयार कर रहे नर्सरी संचालक का कहना है कई तरह के लोहे के स्ट्रक्चर बनाए जा रहे हैं जिसको भव्य तरीके से सजाया जाएगा.