उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: हॉटस्पॉट क्षेत्र के लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण - वाराणसी में कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में गुरुवार को हॉटस्पॉट क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. जनपद में लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है.

लोगों का किया गया स्वास्थय परीक्षण
लोगों का किया गया स्वास्थय परीक्षण

By

Published : May 15, 2020, 4:54 AM IST

वाराणसी:जनपद में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहा है. जिसके बाद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर जिले के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. इसके साथ ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के तहत कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर के सदस्यों और उनके सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है.

हॉटस्पॉट क्षेत्र में लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करते स्वासथ्य कर्मी

घर-घर जाकर किया गया जांच
जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिवार के सदस्यों और उनके निकट सम्पर्क मे आने वाले लोगों को होम क्वारंटीन किया गया था. गुरुवार को उमरहा बराई और छितौना, चिरई गांव को नया हॉटस्पॉट बनाया गया है. इसके साथ ही गांधीनगर, सुन्दरपुर और जलालीद्दीनपुरा हॉटस्पॉट क्षेत्र में थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया गया.

हॉटस्पॉट क्षेत्र में लोगों का किया गया स्वास्थय परीक्षण

वर्तमान में वाराणसी में हॉटस्पॉट्स की संख्या 33 हो गई है. इसमें बजरडीहा, लोहता और गंगापुर ग्रीन जोन में आ चुका है. वर्तमान में एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 30 है.

कोरोना जांच के लिए सैंपल लेते स्वास्थ्य कर्मी

इन 30 हॉटस्पॉटों में नक्खीघाट, पितरकुंडा, अर्जुनपुर, मड़़ौली, रेवड़ी तालाब, सूर्यविला, संजय नगर कॉलोनी, जेरगुलर, सप्तसागर, काशीपुरा, हरतीरथ, छोटी पियरी, सूजाबाद, सीरगोवर्धन, गोला, जय प्रकाश नगर और शिवाजी नगर ऑरेंज जोन में आ चुके हैं, इसके अलावा बाकी रेड जोन में हैं.

हॉटस्पॉट क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग और नमूना जांच का कार्य किया जा रहा है. क्लस्टर कन्टेनमेन्ट कार्य के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग की 29 टीमों ने 33 क्लस्टरों के 920 घरों में सर्वे किया है. जिससे कोरोना संक्रमण से मिलते-जुलते लक्षण वाले व्यक्तियों को पहचाना जा सके.

कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details