वाराणसी:विदेशों में तेजी से फैल रही मंकीपॉक्स बीमारी को रोकने के लिए भारत सरकार ने अलर्ट जारी किया है. मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी होने के बाद वाराणसी स्वास्थ्य विभाग अलर्ड मोड पर है. वाराणसी स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए अलर्ट जारी किया है. वाराणसी जनपद में मंकीपॉक्स प्रभावित देशों (monkeypox affected country) से आने वाले यात्रियों की निगरानी (monitoring of passengers) की जाएगी. स्वास्थय विभाग की ओर से सभी को यह निर्देशित किया गया है कि 21 दिनों के भीतर यदि कोई भी व्यक्ति मंकीपॉक्स के प्रभावित देशों से आया है, तो उसकी जांच की कराई जाए.
गौरतलब है कि इन दिनों विदेशों में मंकीपॉक्स की बामरी तेजी से फैल रही है. वाराणसी के सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी ने बताया कि इस बीमारी का कोई भी मरीज अभी तक भारत में देखने को नहीं मिला है. लेकिन विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई है, जिसके तहत सभी को निर्देशित किया गया है कि 21 दिनों के भीतर जो भी यात्री इस बीमारी से प्रभावित देशों से आया है अथवा ऐसे किसी व्यक्ति के संपर्क में आया है. जो व्यक्ति मंकीपॉक्स प्रभावित देशों की यात्रा से लौटा है. ऐसे लोगों की जांच कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि ऐसे सभी संदिग्ध मरीजों को चिन्हित करके उन्हें आइसोलेट किया जाएगा और उन्हें अलग वार्ड में रखा जाएगा. जब तक कि वह स्वस्थ नहीं हो जाते हैं.