वाराणसी:कोरोना वायरस के चलते धर्म की नगरी वाराणसी के प्रसिद्ध मंदिर संकट मोचन को बंद कर दिया गया है, लेकिन कोरोना को खत्म करने के लिए मंदिर परिसर में विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया. हवन पूजन में मंदिर के महंत और मंदिर समिति ने संकल्प लिया है.
कोरोना वायरस से फैली महामारी को रोकने के लिए संकट मोचन मंदिर में अनुष्ठान का आयोजन किया गया. मंदिर के महंत डॉ. विशम्भरनाथ मिश्र ने संकल्प लेकर अखंड पाठ शुरू किया. अखंड पाठ तब तक चलता रहेगा जब तक मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा.
कोरोना से लड़ने के लिए हवन का आयोजन. हनुमान जी को तुलसी कृत रामचरितमानस एवं वाल्मीकि रामायण समेत रामरक्षा स्रोत और श्रीसीताराम संकीर्तन का श्रवण करवाया जायेगा. यह अनुष्ठान काशी वासियों एवं समग्र देशवासियों की जीवन की सुरक्षा के उद्देश्य से प्रतिदिन मंदिर में कराया जाएगा. अनुष्ठान में एकल रूप से चार ब्राम्हणों शामिल रहेंगे.
संकट मोचन मंदिर के महंत डॉ. विशम्भरनाथ मिश्रा मंदिर ने कहा कि मंदिर में निरंतर अखंड रामायण पाठ किया जाएगा, जिससे इस संक्रमण से राहत मिल सके.
इसे भी पढ़ें:-वाराणसी एयरपोर्ट पर दिखा जनता कर्फ्यू का असर, 21 फ्लाइट कैंसिल