उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती के इस बयान पर हार्दिक ने कहा- कांग्रेस नहीं करती किसी पर व्यक्तिगत हमले

वाराणसी पहुंचे कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने मायावती के बयान कि पीएम मोदी पत्नी का सम्मान नहीं करते तो दूसरे का क्या करेंगे इस पर कहा कि यह सही बात है. इस बात से लोगों का ईमान जाग गया है. जब सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणियां होती थीं, तब कहां थे ये सब लोग.

मीडिया से बात करते कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल

By

Published : May 17, 2019, 8:57 PM IST

वाराणासी : कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल शुक्रवार को रमना में जनसंपर्क करने पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में महिला सम्मान के मुद्दे पर हो रही व्यक्तिगत टिप्पणी और मायावती की तरफ से पीएम मोदी की पत्नी को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि लोगों में अचानक से महिला सुरक्षा की भावना क्यों जागने लगी है, जब सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणियां होती थीं, तब इस बात का ध्यान क्यों नहीं रखा जाता था.

मीडिया से बात करते कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल.

मायावती के बयान पर क्या बोले हार्दिक पटेल

  • कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल शुक्रवार को रमना में जनसंपर्क करने पहुंचे.
  • यहां हार्दिक पटेल ने मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
  • मायावती के बयान कि पीएम मोदी पत्नी का सम्मान नहीं करते तो दूसरे का क्या करेंगे.
  • इस पर हार्दिक पटेल ने कहा कि यह सही बात है, लेकिन इस बात से लोगों का ईमान जाग गया है.
  • जब सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणियां होती थीं, तब कहां थे ये सब लोग.
  • कांग्रेस का संस्कार नहीं है कि वह व्यक्तिगत हमले करे.
  • उन्नाव में दुष्कर्म की घटना में बीजेपी विधायक शामिल था.
  • गुजरात में भी दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी हैं.
  • इस पर इन लोगों का ध्यान नहीं है.

साध्वी प्रज्ञा के बयान पर दिया जवाब

  • हेमंत करकरे को लेकर साध्वी प्रज्ञा के दिए गए बयान पर हार्दिक ने हमला बोला.
  • हार्दिक ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर ने पहली बार इस तरह नहीं बोला है.
  • उससे पहले भी हेमंत करकरे को देशद्रोही बोला था.
  • बीजेपी में ऐसे लोग काम करेंगे तो यह साबित हो गया कि ये लोग आतंकवादियों का समर्थन करते हैं.

पत्रकारों को क्या जवाब देंगे पीएम

  • मीडिया से बातचीत में हार्दिक ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
  • हार्दिक ने कहा कि पीएम मोदी कुछ कर नहीं सके तो आज पत्रकारों के सवाल का जवाब क्या देंगे.
  • पीएम मोदी ने पांच साल किया क्या है. इसी वजह से उनके मुंह पर खामोशी है.
  • 23 तारीख का परिणाम पीएम मोदी को मालूम है.
  • बीजेपी के 300 प्लस के बयान पर हार्दिक ने कहा कि 150 प्लस का गुजरात में वादा बीजेपी ने किया था, लेकिन 99 में निपट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details