वाराणासी : कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल शुक्रवार को रमना में जनसंपर्क करने पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में महिला सम्मान के मुद्दे पर हो रही व्यक्तिगत टिप्पणी और मायावती की तरफ से पीएम मोदी की पत्नी को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि लोगों में अचानक से महिला सुरक्षा की भावना क्यों जागने लगी है, जब सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणियां होती थीं, तब इस बात का ध्यान क्यों नहीं रखा जाता था.
मायावती के बयान पर क्या बोले हार्दिक पटेल
- कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल शुक्रवार को रमना में जनसंपर्क करने पहुंचे.
- यहां हार्दिक पटेल ने मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
- मायावती के बयान कि पीएम मोदी पत्नी का सम्मान नहीं करते तो दूसरे का क्या करेंगे.
- इस पर हार्दिक पटेल ने कहा कि यह सही बात है, लेकिन इस बात से लोगों का ईमान जाग गया है.
- जब सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणियां होती थीं, तब कहां थे ये सब लोग.
- कांग्रेस का संस्कार नहीं है कि वह व्यक्तिगत हमले करे.
- उन्नाव में दुष्कर्म की घटना में बीजेपी विधायक शामिल था.
- गुजरात में भी दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी हैं.
- इस पर इन लोगों का ध्यान नहीं है.