उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला दिवस की पूर्व संध्या पर लगा प्रसूति एवं स्त्री रोग परामर्श शिविर

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर वाराणसी जिले के चिरईगांव में जागरूकता और निशुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कुल 92 महिलाओं को जांच के बाद निशुल्क दवा के साथ मास्क भी वितरित किया गया.

प्रसूति एवं स्त्री रोग परामर्श शिविर
प्रसूति एवं स्त्री रोग परामर्श शिविर

By

Published : Mar 7, 2021, 7:39 PM IST

वाराणसीः अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर जिले के चिरईगांव के ग्रामपंचायत उमरहां के पंचायत भवन पर जागरूकता और निशुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कुल 92 महिलाओं को जांच के बाद निशुल्क दवा के साथ मास्क भी वितरित किया गया.

शिविर में आई 56 महिलाओं में माहवारी सम्बंधी अनियमितता, 8 महिलाओं में पीसीओडी (पालिस्टिक ओवरी डिसआर्डर), 6 महिलाओं में फाइब्रॉइड और 22 महिला मरीजों में ल्यूकोरिया, बांझपन, प्रेग्नेंसी के समय ब्लडप्रेशर एवं रक्त आदि समस्याएं पायी गयी.

इन चिकित्सकों ने दी सलाह
वरिष्ठ प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संध्या यादव एमजीएम हॉस्पिटल मुंबई, एवं चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू डॉ. सुनील यादव और उनकी टीम ने स्त्री रोगों से जुड़ी समस्याओं के निदान हेतु परामर्श दिया गया. प्रसूति पूर्व सलाह और गर्भावस्था के दौरान खानपान, सावधानियां एवं अन्य समस्याओं संबंधी जानकारी भी गर्भवती महिलाओं को दी गई.

यह भी पढ़ेंः-मेहंदी लगाने वालों हाथों ने जीता शूटिंग का खिताब

मरीजों के परीक्षण के बाद निशुल्क दवा और मास्क का वितरण भी किया गया. डॉ. संध्या ने बताया कि आगामी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शिविर के माध्यम से महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करना है. जब तक कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक हम सभी सावधानियां बरतते हुए कोविड प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन भी करना है.

शिविर का आयोजन मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल फरीदपुर सारनाथ द्वारा किया गया था. शिविर में जगदीश यादव, निवर्तमान ग्राम प्रधान सुनीता सिंह, डॉ राम अवतार यादव, डॉ एस एन सिंस आदि ने सहयोग किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details