वाराणसीः अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर जिले के चिरईगांव के ग्रामपंचायत उमरहां के पंचायत भवन पर जागरूकता और निशुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कुल 92 महिलाओं को जांच के बाद निशुल्क दवा के साथ मास्क भी वितरित किया गया.
शिविर में आई 56 महिलाओं में माहवारी सम्बंधी अनियमितता, 8 महिलाओं में पीसीओडी (पालिस्टिक ओवरी डिसआर्डर), 6 महिलाओं में फाइब्रॉइड और 22 महिला मरीजों में ल्यूकोरिया, बांझपन, प्रेग्नेंसी के समय ब्लडप्रेशर एवं रक्त आदि समस्याएं पायी गयी.
इन चिकित्सकों ने दी सलाह
वरिष्ठ प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संध्या यादव एमजीएम हॉस्पिटल मुंबई, एवं चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू डॉ. सुनील यादव और उनकी टीम ने स्त्री रोगों से जुड़ी समस्याओं के निदान हेतु परामर्श दिया गया. प्रसूति पूर्व सलाह और गर्भावस्था के दौरान खानपान, सावधानियां एवं अन्य समस्याओं संबंधी जानकारी भी गर्भवती महिलाओं को दी गई.