वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंपने सहित अन्य तीन मांगों को लेकर भगवान आदि विश्वेश्वर विराजमान के मुकदमे की सुनवाई गुरुवार को वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन महेंद्र कुमार पांडेय की फास्ट ट्रैक कोर्ट में हुई. कोर्टने ज्ञानवापी परिसर से संबंधित मुकदमा नंबर 712/2022 भगवान आदि विश्वेश्वर विराजमान द्वारा श्रीमती किरन सिंह विसेन व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य की सुनवाई पर महत्वपूर्ण आदेश दिया है.
इस मुकदमे में कोर्ट ने प्रतिवादी संख्या 4 अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के द्वारा लगाए गए प्रार्थना पत्र 7/11 को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने वादी पक्ष (हिंदुओं) के हित में आदेश पारित किया है. इस मामले की अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 2 दिसंबर की तारीख नियत की है. इस मुकदमे की अगली तारीख पर तत्काल पूजा वाले प्रार्थना पत्र पर सुनवाई होगी.
विश्व वैदिक सनातन संघ के एडवोकेट अनुपम द्विवेदी ने बताया कि कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि मुकदमा सुनवाई योग्य है. इस आदेश को बड़ी जीत मानते हुए आज विश्व वैदिक सनातन संघ ने कचहरी परिसर के बाहर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. विश्व वैदिक सनातन संघ प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन का कहना है कि सनातन धर्म से जुड़े लोगों की बड़ी जीत है और इस पर मुकदमे को आगे बढ़ाया जाएगा और सभी चीजें साफ हो जाएंगी.