चन्दौली: जिले में बच्चों को रुपये का लालच देकर मोबाइल चोरी करवाने वाले युवक को जीआरपी ने धर दबोचा. आरोपी के पास से महँगे एनरॉयड मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. वहीं जीआरपी ने बरामद मोबाइल की कीमत करीब नौ लाख रुपये बताई है.
बच्चों से करवाता था मोबाइल चोरी, जीआरपी ने पकड़कर भेजा जेल - दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन
बच्चों को रुपयों का लालच देकर मोबाइल चोरी करवाने वाले युवक को जीआरपी ने धर दबोचा. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. बरामद मोबाइल की कीमत करीब 9 लाख रुपये बतायी जा रही है.
दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी ने संदिग्ध के पास से नौ लाख के एनरॉयड मोबाइल बरामद किए हैं. पकड़ा गया आरोपी इतना शातिर है कि मोबाइल चोरी के लिए बच्चों का इस्तेमाल करता है. इसके लिए पहले यह मासूम बच्चों को रुपयों का लालच देता है. जब बच्चे और रुपये मंगते हैं तो शातिर युवक उन्हें मोबाइल चोरी के काम पर लगा देता है.
जीआरपी ने आरोपी को उस वक़्त गिरफ्तार किया. जब आरोपी चोरी के 44 मोबाइल के साथ मालदा जाने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था. जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. साथ ही जीआरपी बरामद मोबाइल को उनके मालिकों तक पहुंचाने की जद्दोजहद में लगी हुई है.