उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: 'हर हर महादेव स्पोर्टिंग क्लब' की ओर से जरूरतमंदों को मुफ्त में बांटी गई हरी सब्जी

वाराणसी जनपद में लॉकडाउन के दौरान हर हर महादेव स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से जरूरतमंदों को हरी सब्जी का वितरण किया गया. क्लब के सदस्य ठेले में सब्जी लेकर लोगों को बांट रहे हैं.

मुफ्त में हरी सब्जी बांटते हर हर महादेव स्पोर्टिंग क्लब के सदस्य
मुफ्त में हरी सब्जी बांटते हर हर महादेव स्पोर्टिंग क्लब के सदस्य

By

Published : May 7, 2020, 8:23 AM IST

वाराणसी: कोविड-19 के खिलाफ इस जंग में हर कोई अपना हरसंभव योगदान दे रहा है. जहां लोग राशन देकर असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं तो वहीं जनपद में इन दिनों हर हर महादेव स्पोर्टिंग क्लब के सदस्य जरूरतमंद लोगों को हरी सब्जियां देने का काम कर रहे हैं.

इनका कहना है कि जरूरतमंद लोगों के पास राशन पहुंच चुका है. वह राशन ज्यादा दिन तक रख सकते हैं, लेकिन हरी सब्जियां वह रोज नहीं खरीद सकते. इसीलिए हम सब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए जरूरतमंद लोगों के पास हरी सब्जियां दे रहे हैं.

मुफ्त में हरी सब्जी बांटते हरि हर महादेव स्पोर्टिंग क्लब के सदस्य
पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने बताया कि आज सेवा का 43 वां दिन है. हमलोग जरूरतमंद लोगों के पास अनाज, दूध जो भी उनकी जरूरत की चीजें हैं बांट रहे हैं. बस एक ही मकसद है कि भगवान शिव की नगरी है. यहां कोई भूखा नहीं सोता है. मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से यह कार्य हम लोग कर पा रहे हैं. हमारे हर हर महादेव स्पोर्टिंग क्लब के सदस्यों ने मिलकर इस कार्य को संपन्न किया. हम लोगों ने हरी सब्जियां लोगों को बांटी. यह क्रम अनवरत चलता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details