उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: रैली निकालकर लड़कियों ने मांगा बराबरी का अधिकार

यूपी के वाराणसी जिले में यौन उत्पीड़न, लैंगिक भेदभाव, बाल विवाह के खिलाफ रैली निकाली गई. रैली में शामिल लड़कियों ने बाल विवाह बंद करो, तिलक दहेज छोड़ो और कन्या भ्रूण हत्या बंद करो के जमकर नारे लगाए.

rally in varanasi
वाराणसी: रैली निकालकर बालिकाओं ने मांगा बराबरी का अधिकार

By

Published : Nov 8, 2020, 6:49 PM IST

वाराणसी:सेवापुरी रोहनिया लोक समिति वाराणसी और आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को भीखमपुर गांव में बालिकाओं ने यौन उत्पीड़न, लैंगिक भेदभाव, बाल विवाह के खिलाफ रैली निकाली. इस रैली में असवारी, पयागपुर, बुड़ापुर, गौरा, भीखमपुर, चंदापुर और भीमचण्डी आदि गांव की सैकड़ों लड़कियों हिस्सा लिया. इस दौरान लड़कियों ने कन्या भ्रूण हत्या, यौन उत्पीड़न, दहेज और बाल विवाह पर रोक लगाने की मांग की. वहीं रैली में शामिल लड़कियों ने इन मुद्दो को लेकर जमकर नारे भी लगाए.

रैली के बाद गांव में बालिका महोत्सव का आयोजन किया गया. किशोरी समूह की लड़कियों ने बाल विवाह, जेण्डर असमानता, यौन उत्पीड़न पर नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए. इस कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नागा यादव व लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने दीप जलाकर किया.

आयोजित कार्यक्रम में लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि दहेज समाज में अभिशाप है. बहुत सी लड़कियों की पढ़ाई छुड़ाकर कम उम्र में उनकी शादी करा दी जाती है, जिससे लड़कियों की सेहत पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. वहीं सामाजिक कार्यकता अनीता पटेल ने कहा कि आज घर में ही लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं. कई बार तो परिवार और उनके रिश्तेदार ही बार उनका यौन शोषण करते हैं. जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नागा यादव ने कहा कि घर में लड़कियों और लड़कों में भेदभाव खत्म करना है तो लड़कियों को शिक्षित होना पड़ेगा, जिसके लिए लड़कियों को ही आगे आना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details