वाराणसी : जिले के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र से दो दिन पूर्व स्कूल से घर निकलीं तीन लापता छात्राओं को पुलिस ने प्रयागराज से जीआरपी की मदद से बरामद कर लिया. पुलिस ने छात्राओं के गायब होने पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था. छात्राओं के बरामद के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.
यह है पूरा मामला
मंडुवाडीह थाना क्षेत्र स्थित बौलिया इंटर कॉलेज की नाबालिग तीन छात्राएं स्कूल से घर को निकली, पर घर नहीं पहुंचीं. इस पर परिजनों ने थाने में तहरीर दी. तहरीर मिलने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा पंजीकृत किया और जांच में जुट गई. पुलिस ने सोमवार को जीआरपी प्रयागराज की मदद से तीन छात्राओं का सकुशल बरामद कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार, बीती देर रात मंडुवाडीह पुलिस को सूचना मिली कि तीनों लड़कियां प्रयागराज में छिवकी रेलवे स्टेशन पर हैं. इस पर मंडुवाडीह थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने एसएसपी को जानकारी दी. एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम प्रयागराज के बताए हुए रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गईं. सोमवार की सुबह उन्हें लेकर मंडुवाडीह थाने पहुंची.
स्कूल से ऑटो पकड़ कर पहुंची लोहता
मंडुवाडीह थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने छात्राओं के विषय में बताते हुए कहा कि किशोरियां स्कूल के बाद ऑटो पकड़ के लोहता चली गईं. वहां एक किशोरी ने अपने कान की बाली दुकानदार को 2550 रुपये में बेच दिया. वहां से वह लंका स्थित एक पार्क में घूमने टहलने लगी. उसके बाद वह दुर्गाकुंड पहुंची, जहां पर उन्हें तीन युवक शाहिद मोहम्मद, शकलेन और फैजान मिले, जिन्होंने उन लड़कियों को रात में दशाश्वमेध स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहराया.