उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत में जर्मनी के राजदूत वाल्टर जे. लिंडनेर को भाया बनारसी रंग, सोशल मीडिया पर लिखी ये बातें

भारत में जर्मनी के राजदूत और प्रख्यात संगीतज्ञ वाल्टर जे. लिंडनेर बुधवार को वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने वाराणसी के संगीत, कल्चर, संस्कृति के साथ यहां की गंगा आरती और सुबह-ए-बनारस और बनारस को लेकर अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए कई पोस्ट साझा किए.

भारत में जर्मनी के राजदूत को भाया बनारसी रंग.
भारत में जर्मनी के राजदूत को भाया बनारसी रंग.

By

Published : Oct 15, 2021, 7:53 AM IST

वाराणसी:वाराणसी अपने अध्यात्म और पवित्रता के साथ संस्कृति और सभ्यता के लिए जानी जाती है. यही वजह है कि देश-विदेश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में लोग काशी में आकर यहीं के हो जाते हैं और ऐसा ही कुछ भारत में जर्मनी के राजदूत और प्रख्यात संगीतज्ञ वाल्टर जे. लिंडनेर के साथ भी हो रहा है. भारत यात्रा पर निकले वाल्टर बुधवार को वाराणसी पहुंचे थे.

बुधवार को वाराणसी पहुंचने के बाद वॉल्टर ने वाराणसी के संगीत, कल्चर, संस्कृति के साथ यहां की गंगा आरती और सुबह-ए-बनारस और बनारस को लेकर अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए कई पोस्ट साझा किए. गुरुवार को उन्होंने एक तरफ जहां बनारस की सुबह और साधुओं के साथ पोस्ट साझा की तो शाम को गंगा आरती में शिव बने बच्चे के साथ तस्वीरें खिंचवाई और उसे अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया. इतना ही नहीं गंगा आरती में भी वह शामिल हुए और बनारस के प्रख्यात संगीतज्ञ परिवार के साथ भी उन्होंने संगीत की बारीकियों के बारे में जानकारी हासिल की. वहीं, बनारस में चल रहे नवरात्रि महोत्सव में भी उन्होंने शिरकत की.

ट्वीट.

वाल्टर जे. लिंडनेर ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि वाराणसी (बनारस, काशी) को हिंदुओं द्वारा नदियों के सबसे पवित्र स्थान के रूप में माना जाता है. नदी के किनारे 90 घाट है. यहां गंगा के पानी से जीव शुद्ध होते हैं और मृत्यु को 'मोक्ष' (मृत्यु और पुनर्जन्म के अंतहीन चक्र से मुक्ति) प्राप्त करने के लिए लाया जाता है. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि रंगों की दुनिया, रहस्यवादी और प्राचीन रहस्यों की दुनिया, वाराणसी की गलियों और छिपे हुए कोनों से घूमना एक अद्भुत एहसास है. वाराणसी में बहुतायत में और हर गली में हर तरह के साधु, गुरु और तीर्थयात्री हैं.

इसे भी पढ़ें-नवरात्रि महोत्सव के 5वें दिन इन उस्तादों ने बांधा समा, बड़े कलाकार आज करेंगे शिरकत

ABOUT THE AUTHOR

...view details