उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में गंगा पुष्कर मेले की तैयारियां शुरू, दक्षिण भारत से बड़ी संख्या में काशी पहुंचेंगे श्रद्धालु

22 अप्रैल से लगने वाले गंगा पुष्कर मेले की तैयारियां वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा शुरू कर दिया गया है. सर्किट हाउस में राज्यसभा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए अधिकारियों को सुझाव दिया.

बनारस
बनारस

By

Published : Apr 7, 2023, 8:30 PM IST

वाराणसी: दक्षिण भारत के लोगों के लिए काशी में 22 अप्रैल से गंगा पुष्कर मेले की शुरुआत होने जा रहा है. इस मेले से पहले वाराणसी में G-20 सम्मेलन का 3 दिवसीय बैठक भी होगी. इस दौरान दक्षिण भारत से भी लोगों का आगमन वाराणसी में शुरू हो रहा है. वाराणसी जिला प्रशासन होटल से लेकर अन्य तैयारियों में जुटा हुआ है.

वाराणसी जिला प्रशासन की तरफ से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 22 अप्रैल से 3 मई तक आयोजित होने वाले गंगा पुष्कर मेले का सफल आयोजन के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक राज्यसभा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव व डीएम की संयुक्त अध्यक्षता में शुक्रवार को सर्किट हाउस में हुई. राज्य सभा सांसद ने पुष्कर मेले के पहले 21 अप्रैल को वाराणसी में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का सुझाव दिया. इसके साथ ही पुष्कर मेले की तैयारी किए जाने का निर्देश भी दिया.

राज्यसभा सदस्य ने कहा कि सभी घाटों पर पर्याप्त मात्रा में साफ-सफाई कराई जाए. केदार घाट, ललिता घाट पर रेलिंग लगाए जाने का निर्देश भी वाराणसी नगर निगम के अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि घाटों पर पर्याप्त मात्रा में चेंजिग रूम स्थापित किए जाएं. साथ ही गंगा पुष्कर मेला से संबंधित एक लोगो बनाए जाने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया.

डीएम एस.राजलिंगम ने गंगा पुष्कर मेला आयोजन से संबंधित तैयारियों के बारे में बताया कि होटल, धर्मशालाओं की सूची बना ली गई है. शहर में पार्किंग स्थलों को भी चिन्हित कर लिया गया है. श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या न हो. इसके लिए पर्याप्त संख्या में बस एवं मेडिकल टीम लगाई जाएगी. एडीएम सिटी ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा स्थापित पर्यटन सूचना केंद्रों पर तमिल भाषी वॉलिंटियर्स मौजूद रहेंगे. इस दौरान वाराणसी नगर निगम द्वारा शहर के कई चौराहों पर हिंदी, अंग्रेजी और तेलुगु में साइनेज लगाए जाएंगे. बाबा विश्वनाथ मंदिर के सीईओ सुनील वर्मा ने कहा कि मंदिर में दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या नहीं आयेगी. इसके लिए मंदिर की तरफ से विशेष इंतजाम किए जायेंगे.

यह भी पढ़ें- Varanasi News : गर्मी में जरा सी लापरवाही हो सकती है घातक, ऐसे रहें सतर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details