वाराणसी:धर्मनगरी काशी में कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली का महापर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इस आयोजन में वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती की भव्यता इस आयोजन को और खास बना देती है, लेकिन इस बार प्रशासन और गंगा आरती कराने वाली संस्था आमने-सामने हैं. इस वजह से देव दीपावली पर होने वाली महाआरती पर संकट के बादल गहरा गए हैं.
प्रशासन ने रद्द की मंच बनाने की परमिशन
बताया जा रहा है कि प्रशासन ने गंगा सेवा निधि की तरफ से दशाश्वमेध घाट पर देव दीपावली के दिन घाट से दूर गंगा में बनाए जाने वाले मंच की परमिशन कई कारणों से रद्द कर दी है. जिसका लेटर रविवार को गंगा सेवा निधि के पदाधिकारियों को प्रशासन की तरफ से दी गई है.
इस बार नहीं होगी महाआरती
इसके बाद गंगा आरती का आयोजकों ने यह फैसला लिया है कि देव दीपावली पर होने वाली महाआरती को सिर्फ नियमित गंगा आरती के तौर पर ही किया जाएगा. उसकी भव्यता उस रूप में नहीं होगी जैसी हर साल होती है.
गंगा सेवा निधि के संरक्षक ने दी जानकारी
इस बारे में गंगा सेवा निधि के संरक्षक श्याम लाल सिंह का कहना है कि प्रशासन ने मंच गंगा में बनाए जाने की परमिशन को अचानक से कैंसिल किया है. हर साल यह मंच 8 पीपों पर बनाया जाता है, जो पीडब्ल्यूडी से लिए जाते है. इस बार भी पीपे लाकर मंच बनाए जाने का काम शुरू हो गया तो प्रशासन ने मंच न बनाए जाने की बात कहकर परमिशन रद्द कर दी.
मंच बनाने को राजी नहीं हुई गंगा सेवा निधि
इसके बाद हम लोगों ने प्रशासन से मुलाकात कर वीआईपीज को निमंत्रण भेजने और पूरे आयोजन की रूपरेखा तैयार करने की बात कही. इस पर प्रशासन ने 8 पीपों की जगह 6 पीपे पर लगाकर मंच बनाने की परमिशन दे दी, लेकिन बाद में फोन करके 3 पीपों पर मंच बनाए जाने की बात कही. जब हमने इसका विरोध किया तो रविवार को प्रशासन ने फोन करके मंज की परमिशन ही रद्द कर दी.
श्याम लाल सिंह का कहना है कि ऐसी स्थिति में बड़ी संख्या में आने वाले वीआईपी और सेलिब्रिटीज को कहां बैठाया जाएगा और उनकी सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा यह प्रशासन नहीं बता रहा है. इस वजह से इस बार गंगा आरती का आयोजन भव्यता से नहीं होगा.
शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
महाआरती का जो रूप 123 अर्चक और 42 कन्याओं जो रिद्धि-सिद्धि के रूप में मौजूद रहती हैं. उस रूप में गंगा आरती न करते हुए रोज की तरह सात ब्राह्मणों द्वारा ही गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा. साथ ही किसी भी सेलिब्रिटी या वीआईपी को इस कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाएगा. सिर्फ अमर जवान ज्योति का प्रतिरूप बनाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम होगा.
एडीएम सिटी ने फोन पर दी जानकारी
फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी कैमरे पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है. ईटीवी भारत ने जब इस बारे में एडीएम सिटी विनय कुमार सिंह से फोन पर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि परमिशन आरती की नहीं, बल्कि मंच बनाने के लिए ली जाती है और मंच बनाए जाने की परमिशन इन्हें दी गई थी.
इन्हें छोटा मंच कहा गया था, लेकिन यह मानने को तैयार नहीं थे और मंच बनने के वजह से घाट की दृश्यता गंगा पर नाव के जरिए विचरण करने वालों को नहीं होती है, जिसकी शिकायत भी लगातार लोग करते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से भी गंगा में मंच उचित नहीं है. कुल मिलाकर बहुत सी दिक्कतें हैं, इसकी वजह से इस बार परमिशन नहीं दी गई.