वाराणसी:कोविड-19 के कहर से पूरा विश्व परेशान है. ऐसे में भारत को भी 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है. विभिन्न सामाजिक और सरकारी संगठन लोगों की मदद कर रहे हैं. इस महामारी से लड़ने के लिए देश के लोग पीएम के राहत कोष में दान दे रहे हैं.
वाराणसी: काशी के गढ़वा घाट आश्रम ने पीएम राहत कोष में दिए 51 लाख - पीएम राहत कोष में 51 लाख
उत्तर प्रदेश के वाराणसी के गढ़वा घाट आश्रम ने पीएम राहत कोष में 51 लाख दिए हैं. साथ ही आश्रम विभिन्न असहाय और मजदूरों को चंदौली और वाराणसी में भोजन भी करा रहा है.
संत मत अनुयायी आश्रम मठ गढ़वा घाट ने पीएम राहत कोष में 51लाख दिए हैं, जिसे आरटीएस किया गया. पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी शारदानंद महाराज ने इस कठिन समय में सभी को मुक्त हस्त से दान कर राष्ट्र कल्याण में आगे आने का आह्वान किया.
जिले के सामने घाट स्थित गढ़वा घाट आश्रम में विभिन्न राजनेता आए हैं. अमित शाह, सीएम योगी, वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री भी यहां पर आ चुके हैं. वहीं आश्रम के द्वारा विभिन्न असहाय और मजदूरों को चंदौली और वाराणसी में भोजन कराया जा रहा है.