उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: दोस्तों ने दोस्त को उतारा मौत के घाट - murder in varanasi

यूपी के वाराणसी में एक युवक की सिर कूंच कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में कैंट पुलिस ने खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
निर्मम हत्त्या का हुआ खुलासा

By

Published : Feb 22, 2020, 10:46 PM IST

वाराणसी:जनपद में एक युवक की सिर कूंच कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में कैंट पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से हत्या में प्रयुक्त ईंट भी बरामद की है, जिससे मृतक के सिर पर कई बार वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया था.

जानकारी देते एसपी.

दोस्तों को नीचा दिखाना युवक को पड़ा भारी
घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र के सिकरौल इलाके में अरविंद उर्फ कल्लू राजभर की सतनारायण के बगीचे में हत्या कर दी गई थी. अरविंद अपने दोस्तों को हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश करता था. इसी के चलते दोस्तों ने अरविंद को पहले शराब पिलाई, इसके बाद दोनों आरोपियों ने अरविंद की हत्या कर दी.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर क्राइम ब्रांच और कैंट पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ईंट और युवक की अधजली टीशर्ट भी बरामद की है.

ये भी पढ़ें:काशी में कल होगा मणि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details