उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में कोरोना संक्रमण से चौथी मौत, बीएचयू के रिटायर्ड प्रोफेसर ने तोड़ा दम

वाराणसी में कोरोना संक्रमण से चौथी मौत
वाराणसी में कोरोना संक्रमण से चौथी मौत

By

Published : May 18, 2020, 3:09 PM IST

Updated : May 18, 2020, 6:01 PM IST

15:03 May 18

मृतक बीएचयू के आयुर्वेद विभाग के रिटायर्ड प्रोफेसर थे. 12 मई को सांस लेने की समस्या की वजह से उन्हें भेलूपुर क्षेत्र के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

वाराणसी:जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4 हो गई है. 80 वर्षीय वृद्ध की आज सुबह कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. इसके 2 दिन पहले भी एक 75 वर्षीय पूर्व पीसीएस अधिकारी ने संक्रमण के कारण दम तोड़ा था. वाराणसी में मरने वालों का आंकड़ा भी अब बढ़ने लगा है, जिसके बाद प्रशासन की नींद उड़ी है.

जिलाधिकारी ने वाराणसी में मौत की पुष्टि करते हुए बताया है कि 4 दिन पहले अस्सी क्षेत्र के भदैनी स्थित एक हॉस्पिटल में रहने वाले रिटायर्ड बीएचयू प्रोफेसर को कोरोना संक्रमण पॉजिटिव आने के बाद बीएचयू के सुपर स्पेशियल्टी विभाग में एडमिट कराया गया था.

सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गई है. मृतक बीएचयू के आयुर्वेद विभाग के रिटायर्ड प्रोफेसर थे. 12 मई को सांस लेने की समस्या की वजह से उन्हें भेलूपुर क्षेत्र के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मोबाइल ओपीडी द्वारा उनकी सैंपलिंग की गई थी. 15 तारीख को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया है.

बता दें कि इसके पहले 16 मई को कोरोना संक्रमण से पूर्व पीसीएस अधिकारी ने दम तोड़ा था. 14 मई को लल्लापुरा निवासी एक 68 साल की महिला की मृत्यु हुई थी, जबकि 3 अप्रैल को गंगापुर रोहनिया के रहने वाले 55 वर्षीय व्यापारी ने अपनी जान गवाई है. जिले में कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इनके संपर्क में आने वाले कुछ लोग ठीक हो चुके हैं. कुछ का इलाज अभी जारी है.

Last Updated : May 18, 2020, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details