वाराणसी:पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर सोमवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कंटोमेन्ट स्थित नेहरू पार्क में मीडिया से कहा कि वाराणसी आने का मुख्य उद्देश्य उनकी अधिकार सेना पार्टी की प्रगति के बारे में चर्चा करना है. जबकि दूसरा कारण है कि वाराणसी वह स्थान है जो मौजूदा सरकार की हकीकत को खोलता है. मौजूदा सरकार की कथनी और करनी में भारी भेद है.
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यहां शराब और कोयले की तस्करी हो रही है. यहां माफियागिरी हो रही है. ये सभी चीजें मौजूदा सरकार को नहीं दिख रही है. मौजूदा सरकार सिर्फ वोट बैंक की खातिर सिर्फ चुनिंदा लोगों को टारगेट करके एक्शन लेने के अलावा कोई कार्य नहीं कर रही है. इसी जमीन के दसोंं ऐसे नाम हैं.जिनको सरकार ने शय दे रखा है. इसी जह से उन्होंने वाराणसी में मीटिंग रखी है. उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि वह कानून व्यवस्था को लेकर बहुत ही चौकन्नी है. लेकिन हकीकत यह है कि दो चार नाम आपने चुन लिए हैं. जैसे अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी आपने उनको राज्य का ुही दुश्मन बना दिया है.