उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IIT-BHU गैंगरेप के आरोपियों के मोबाइल की होगी फोरेंसिक जांच, एक और वारदात में शामिल होने की आशंका - आईआईटी बीएचयू गैंगरेप

IIT BHU गैंगरेप के आरोपियों के मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच होगी. इन आरोपियों के एक और वारदात में शामिल होने की आशंका है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2024, 11:35 AM IST

वाराणसीः IIT-BHU में छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में बीते 30 दिसंबर को आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. इन आरोपियों को पुलिस ने सेंट्रल जेल में रखा है. पुलिस अब पता लगा रही है कि इस तरह की वारदात को इन आरोपियों ने किस तरह से अंजाम दे डाला. छात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अब इनके मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच भी करने जा रही है. इन आरोपियों की लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस कलेक्ट कर रही है. वहीं इनकी गिरफ्तारी के बाद अब कई सवाल उठने लगे हैं. कैंपस के छात्रों का आरोप है कि ये सभी लगातार बीएचयू में घूमते और गलत काम करते थे.

IIT-BHU में छात्रा से गैंगरेप के मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज छात्रा के बयान के मुताबिक वारदात की रात तीन युवक बुलेट से आए थे. पहले उसके दोस्त को पीटकर दोनों को अलग किया फिर छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसके कपड़े उतरवाए और प्राइवेट पार्ट को छुआ था. इसके साथ ही पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने गैंगरेप की धाराएं भी लगाई थीं. हालांकि पुलिस सीसीटीवी के आधार पर इन आरोपियों की तलाश कर रही थी मगर ये आरोपी पकड़ से बाहर हो गए थे. पुलिस ने बताया है कि ये आरोपी मध्य प्रदेश चले गए थे, जहां चुनाव प्रचार में खुद को छिपा रखा था.

BJP IT सेल से जुड़े रहे हैं तीनों आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों के नाम कुणाल, सक्षम और अभिषेक हैं. ये तीनों ही आरोपी BJP IT सेल से जुड़े रहे हैं. इन आरोपियों की पहचान बृज एन्क्लेव कॉलोनी सुंदरपुर के कुणाल पांडेय, जिवधीपुर बजरडीहा के आनंद उर्फ अभिषेक चौहान और बजरडीहा के सक्षम पटेल के रूप में हुई है. सबसे बड़ी बात जो सामने आ रही है कि तीनों ही आरोपी BJP IT सेल से जुड़े हैं. कुणाल वाराणसी महानगर संयोजक है, सक्षम पटेल सह संयोजक है तो अभिषेक चौहान कार्य समति सदस्य है. इसमें से कुणाल की कई तस्वीरें भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी है. पुलिस के मुताबिक ये सभी आरोपी एमपी में चुनाव प्रचार में लगे हुए थे.

फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जाएंगे मोबाइल फोन
मामला 1 नवंबर को हुआ था. छात्रा ने तीनों आरोपियों पर मोबाइल फोन से वीडियो बनाने और फोटो खींचने का भी आरोप लगाया था. इसके आधार पर पुलिस का कहना है कि एक नवंबर की वारदात के दिन इन आरोपियों ने मोबाइल में अश्लील वीडियो बनाया था. ऐसे में इन तीनों आरोपियों के मोबाइल फोन को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही इनके लोकेशन को भी रिकॉर्ड में रखा जा रहा है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी साक्ष्य के रूप में पेश करने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपियों को ट्रेस करते हुए मध्य प्रदेश के रीवा पहुंची थी. वहां से उनकी लोकेशन का पता लगाया और निगरानी बढ़ा दी. बनारस आने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया.

पहले भी वारदात को दिया गया अंजाम
बता दें कि वारदात के बाद 4 नवंबर को ईटीवी भारत ने अपनी एक खबर में इस बात को सामने रखा था कि 1 नबंवर की घटना से ठीक दो दिन पहले हुई छेड़छाड़ की घटना में ये आरोपी शामिल थे. IIT-BHU यूथ पार्लियामेंट के सदस्यों ने बताया था कि घटना के दो दिन पहले भी ऐसी ही घटना हुई थी. ठीक उसी जगह पर छात्रा के साथ छेड़खानी हुई. इस मामले की शिकायत प्रॉक्टोरियल बोर्ड से की गई थी. वहीं पीड़ित छात्रा ने बदनामी के डर से इस मामले को बहुत तुल नही दिया था न ही शिकायत नहीं की थी.

छात्रों का आरोप, रात भर कैंपस में करते हुड़दंग
वहीं बीएचयू के छात्रों ने भी इन आरोपियों को लेकर कई खुलासे किए हैं. छात्रों का आरोप है कि ये आरोपी रात के 12 बजे के बाद भी कैंपस में आते थे और बर्थडे पार्टी करते थे. इसको लेकर कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. छात्रों का कहना है कि बुलट पर ही केक काटा जाता और खूब हुड़दंग मचाया जाता था. इतना ही नहीं रात के 1-2 बजे भी ये लोग कैंपस में घूमते दिखाई पड़ जाते थे. 50 से अधिक जीप, बाइक और थार लेकर ये और इसके साथी कैंपस में घूमते रहते थे. सुनसान जगहों पर ये सभी पार्टियां करते, शराब पीते और छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देते थे. इन्हें कैंपस की सुरक्षा में तैनात गार्डों से भी कोई डर नहीं रहता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details