वाराणसी:काशी एक बार फिर मेहमानों से गुलजार होने जा रही है. लगभग दो साल का पर्यटकों का सूखा समाप्त होने जा रहा है. ये होने जा रहा है इस बार की देव दीपावली पर. काशी में कोरोना काल के बाद इस बार विदेशी पर्यटकों के आने की उम्मीद है. सैलानियों में मलेशिया, सिंगापुर, यूके, यूएसए, जापान व अन्य देशों के लोग शामिल है. इन सभी ने वाराणसी के होटलों में अपनी बुकिंग करा ली है.
कोरोना काल में काशी में विदेशी पर्यटकों का आना बंद हो गया था. इसके बाद से होटल कारोबारियों को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. अब ये कारोबार का सूखा समाप्त होने जा रहा है. देव दीपावली पर वाराणसी भर के होटलों की बुकिंग हो चुकी है. इसमें ज्यादातर विदेशी सैलानी हैं. जिन जगहों से बुकिंग हुई है उसमें मलेशिया, सिंगापुर, यूके, यूएसए, जापान व अन्य देशों के लोग शामिल हैं.
देवताओं का स्वागत करेंगे विदेशी मेहमान, बनारस के घाट फिर से होंगे गुलजार - काशी में विदेशी पर्यटक
काशी में देव दीपावाली के लिए विदेशी पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. पर्यटकों ने होटलों में बुकिंग करा ली है. दो साल के बाद बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक बनारस घूमने आ रहे हैं.
देव दीपावली पर काशी में विदेशी मेहमान:इस बारे में टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता बताते हैं कि," यह देव दीपावली उम्मीदों की दीपावली के रूप में नजर आ रही है, क्योंकि लगभग 2 सालों बाद काशी में पर्यटकों का हुजूम नजर आने वाला है. इनमें विदेशी सैलानियों की संख्या भी ज्यादा होगी. यदि हम 2 सालों की तुलना कर ले तो 2 सालों में जहां विदेशी पर्यटकों का आंकड़ा शून्य था, तो वहीं, इस बार लाख से ज्यादा विदेशी मेहमान इस सीजन में काशी का दीदार करेंगे. उन्होंने बताया कि देव दीपावली को लेकर बुकिंग व क्वेरी सामान्य दिनों से 35 फ़ीसदी ज्यादा आ रही है. इस देव दीपावली महीने में लगभग 15000 से ज्यादा विदेशी मेहमान काशी में मौजूद रहेंगे."
दो लाख से ज्यादा विदेशी मेहमानों के आने की उम्मीद: इस बारे में पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव बताते हैं कि, "विश्वनाथ धाम बनने के बाद काशी में देशी पर्यटकों ने रिकॉर्ड तोड़ा है. जुलाई तक लगभग 50 लाख सैलानी काशी आए हैं और अब विदेशी मेहमान भी काशी में अपनी हाजिरी लगाने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 2021 में पूरे साल जहां विदेशी मेहमानों की संख्या लगभग 2500 थी. तो वही, इस साल यह संख्या दो लाख से ऊपर आकी जा रही है. जुलाई तक के आकड़ों के अनुसार लगभग 13 हजार विदेशी सैलानी काशी आये है. इस सीजन में ये संख्या दो लाख तक जाएगी.
2 करोड़ विदेशी पर्यटकों ने किया है काशी का दीदार: गौरतलब हो कि वाराणसी में विदेशी सैलानियों का पर्यटन सीजन अक्टूबर से लेकर के जनवरी तक माना जाता है. इस सीजन में काशी में लाखों की संख्या में सैलानी मौजूद रहते हैं. "यदि 2015 से लेकर 2022 जुलाई तक के डेटा की बात करें तो, 1,856,855 विदेशी सैलानियो ने काशी का दीदार किया जिसमें सबसे ज्यादा संख्या 2020 में देखने को मिली. जब जनवरी से लेकर मार्च तक लगभग 18 लाख सैलानियों ने काशीवास किया था." वही, 2021 में ये आंकड़ा एकदम कम रहा, लेकिन अब 2022 में काशी के पर्यटन कारोबारी अनुमान लगा रहे कि एक बार फिर से काफी नियमों व बदलते अंतरराष्ट्रीय सिनेरियो के बावजूद भी इस बार सीजन में 2 लाख से ज्यादा विदेशी पर्यटक काशी आएंगें.
एक नजर आठ साल के आकड़ों पर-
साल | विदेशी पर्यटक |
2015 | 302370 |
2016 | 312519 |
2017 | 334860 |
2018 | 349270 |
2019 | 350000 |
2020 | 187616 |
2021 | 2566 |
2022 | 17654 जुलाई तक |
यह भी पढे़ं:काशी में 17 नवंबर से तमिल महोत्सव कार्यक्रम, संस्कृति और सभ्यता की दिखेगी झलक