उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सावन का पहला सोमवार: कांवड़ियों की सुविधा के लिए काशी में कई जगह बनाए गए कैंप

सावन की शुरूआत हो चुकी है. काशी में कांवड़ियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं ने जगह-जगह ठहरने के लिए कैंप की व्यवस्था की है.

कैंप में आराम करते कांवड़िया.

By

Published : Jul 22, 2019, 11:11 AM IST

Updated : Jul 22, 2019, 4:07 PM IST

वाराणसीः धर्म की नगरी काशी में सावन शुरू होते ही देश के कोने-कोने से कांवड़िया बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने के लिए आ रहे हैं. ऐसे में सोमवार के दिन लगभग दोगुनी भीड़ हुई. जिला प्रशासन सहित कई सामाजिक संस्थाएं काशी में विभिन्न स्थानों पर कांवड़ियों के आराम के लिए कैंप लगाये गये हैं.

कांवड़ियों की सुविधा के लिए काशी में कई जगह बनाए गए कैंप.

कांवड़ियों के लिए बनाए गये कैंपः

  • लक्सा स्थित धर्मशाला में कई वर्षों से कैंप लगाया जा रहा है.
  • लगभग प्रतिदिन और खास कर सावन में 1500 से अधिक कांवड़िये आते हैं.
  • यहां पर स्वास्थ्य से लेकर खाने-पीने तक की फ्री व्यवस्था कांवड़ियों को दी जाती है.
  • आकस्मिक सुविधा एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड सहित डॉक्टर की टीम यहां लगी रहती है.
  • कांवड़ियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए संस्था के वॉलिंटियर घूम-घूमकर लोगों के स्वास्थ्य का हाल लेते रहते हैं.
Last Updated : Jul 22, 2019, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details