उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19: बनारस की सकरी गलियों में की गयी फागिंग

यूपी के वाराणसी में कोरोना वायरस के चलते नगर निगम ने भेलूपुर स्थित सकरी गलियों में फॉगिंग की गयी है ताकि इस महामारी से बचा जा सके.

etv bharat
वाराणसी की सकरी गलियों में किया जा रहा फॉगिंग

By

Published : Apr 12, 2020, 9:04 AM IST

वाराणासी: कोविड-19 की महा जंग में हर कोई अपनी सहभागिता कर रहा है. ऐसे में भारत को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नगर निगम भी पूरी तरह मुस्तैद दिख रहा है. पॉश कालोनियों के बाद अब बनारस की सकरी गलियों में फॉगिंग की जा रही है ताकि इस महामारी से बचा जा सके.

वाराणसी की सकरी गलियों में किया जा रहा फॉगिंग

कई गलियों में की जा रही फॉगिंग

जिले के भेलूपुर की सकरी गलियों में फॉगिंग की गयी क्योंकि बनारस गलियों का शहर है. बनारस में कई स्थानों का नाम गलियों के नाम पर पड़ा है. जैसे, विश्वनाथ गली, खोवा गली, कचौड़ी गली, घुघरानी गली है.

सुरक्षित रहना है तो घरों में रहें

पूजा वर्मा ने बताया कोरोना वायरस की इस जंग में हम सब को जीतना है. अभी भेलूपुर क्षेत्र के गलियों को फॉगिंग की गयी. इससे बहुत फायदा होगा और किसी भी प्रकार के वायरस फैल नहीं पाएंगे. अगर हम सब को सुरक्षित रहना है तो घरों में रहना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details