उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: बजेगा बाबा विश्वनाथ का 'डमरू', भक्तों को मिलेंगी तमाम जानकारियां - वाराणसी ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विश्वनाथ की महिमा और उनसे जुड़े अन्य धार्मिक अनुष्ठानों की जानकारी भक्तों को रेडियो के माध्यम से देने की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए मंदिर प्रशासन ने एफएम चैनल शुरू किया है. इस एफएम चैनल का डमरु रखा गया है.

etv bharat
रेडियो पर बजेगा बाबा विश्वनाथ का डमरू.

By

Published : Jan 6, 2020, 10:55 AM IST

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन को आसान बनाकर भक्तों तक मंदिर प्रशासन की तरह से दी जाने वाली सुविधाओं को पहुंचाने के लिए बहुत से प्रयास हो रहे हैं. डिजिटल और काउंटर सेवाओं में बढ़ोतरी का मंदिर प्रशासन भक्तों को आसानी से दर्शन पूजा और अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश कर रहा है.

रेडियो पर बजेगा बाबा विश्वनाथ का डमरू.

इन सब के बीच अब बाबा विश्वनाथ की महिमा और उनसे जुड़े अन्य धार्मिक अनुष्ठानों की जानकारी भक्तों को कम्युनिटी रेडियो के माध्यम से देने की तैयारी शुरू हो गई है. एफएम रेडियो चैनल का नाम डमरु रखकर, इस नई सुविधा को शुरू करने की कवायद इन दिनों चल रही है.

एफएम पर बजेगा बाबा विश्वनाथ का डमरू

  • भोलेनाथ के डमरू की डम-डम अब रेडियो पर भी सुनी जाएगी.
  • देश-विदेश तक बाबा के मंत्र गूंजेंगे और तन-मन में श्रद्धा-भक्ति का रस घोलेगी.
  • श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर इस खास उद्देश्य से एफएम चैनल शुरू करने जा रहा है.
  • इसे डमरू रेडियो नाम दिया जाएगा, इसका स्वरूप कम्युनिटी रेडियो की तरह होने के साथ ही इसे इंटरनेट पर अन्य देशों में भी सुना जा सकेगा.
  • विविध आयोजनों के साथ ही बाबा की आरती और धार्मिक अनुष्‍ठानों का भी प्रसारण करने के साथ भजन पूजन का भी प्रसारण होगा.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जल निगम को भेजा नोटिस, लगाया 1.15 करोड़ का जुर्माना

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के साथ मिलकर इसने कार्य को शुरू किया जा रहा है. एफएम रेडियो चैनल के लिए कंपनी का चयन और प्रसारण के लिए लाइसेंस आवेदन सूचना प्रसारण मंत्रालय के अधीन किया जा चुका है. इस खास रेडियो पर बाबा की आरती-भजन, मंदिर से जुड़े पर्व-त्योहार की जानकारी, दर्शन-पूजन संबंधी सूचनाएं व महात्म्य चर्चा भी होगी.
- दीपक अग्रवाल, कमिश्नर, वाराणसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details