वाराणसी : मुम्बई से चलकर दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचने वाला स्पाइस जेट एसजी 944 विमान को खराब मौसम के कारण वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी पड़ी. खराब मौसम ने विमान को दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरने ही नहीं दिया गया, जिसके बाद विमान को दरभंगा एयरपोर्ट से वाराणसी आकर लैंडिंग करनी पड़ी. विमान की दूसरी जगह लैंडिंग होने कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
विजिबिलिटी कम होने के कारण करनी पड़ी लैंडिंग
दरअलस, स्पाइस जेट का विमान बुधवार को सुबह 11 बजे दरभंगा के लिए उड़ा. दोपहर करीब एक बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचा. एमजीआर दृश्यता कम होने के कारण विमान एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सका. जिसके बाद मजबूरन विमान को वाराणसी में लैंड कराना पड़ा.
विमान ने लगाए कई चक्कर
दरभंगा एयरपोर्ट पर विमान को लैंड करने में दिक्कत आ रही थी. दृश्यता के सामान्य होने के इंतजार में विमान ने हवा में ही कई चक्कर काटे. जब एमजीआर स्थिति सामान्य नहीं हुई तो विमान को मजबूरन वाराणसी एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट करना पड़ा.
यात्रियों के वापस हुए पैसे