वाराणसी: जिले के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पिछले एक महीने से चल रही संस्कृत धर्म विज्ञान संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति का विवाद मंगलवार को खत्म हुआ. फिरोज खान ने संस्कृत विद्या धर्मविज्ञान संकाय से खुद इस्तीफा दिया.
फिरोज खान ने दिया इस्तीफा
- बीएचयू के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर लगातार एक महीने चार दिनों तक आंदोलन किया.
- इसके बाद संस्कृत धर्म विद्या विज्ञान असिस्टेंट प्रोफेसर फिरोज खान ने इस्तीफा दिया.
- फिरोज खान ने कला संकाय के संस्कृत डिपार्टमेंट में अपनी नियुक्ति को स्वीकार किया.
- विरोध के क्रम में छात्रों ने लगभग 17 दिनों तक वीसी आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
- 10 दिन का समय मिलने के बाद छात्रों ने फिर संकाय के बाहर बैठकर अपने प्रदर्शन को जारी रखा.