वाराणसी:शुक्रवार की देर रात वाराणसी के लहरतारा पुल पर दो गाड़ियों की आमने-सामने हुई टक्कर के बाद एक गाड़ी में अचानक से आग लग गई. गाड़ी धू-धू कर जल गई. गनीमत रही कि गाड़ी के अंदर बैठे लोग समय रहते ही बाहर निकल आए, जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. फिलहाल नशे में धुत दूसरे गाड़ी के चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
- कैंट रेलवे स्टेशन के नजदीक लहरतारा फ्लाईओवर है.
- इस फ्लाईओवर के ऊपर से एक इंडिगो गाड़ी नीचे की तरफ जा रही थी.
- वहीं रॉन्ग साइड से एक फॉर्च्यूनर कार तेजी में ऊपर की तरफ बढ़ रही थी.
- इसी दौरान इंडिगो चालक ने अपनी गाड़ी साइड की, लेकिन फॉर्च्यूनर चालक ने सामने से गाड़ी में आकर सीधी टक्कर मार दी.
- इसके बाद चालक जख्मी होने के बाद गाड़ी में ही बैठा रहा, लेकिन अचानक से तभी गाड़ी में धुंआ निकलना शुरू हुआ.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस यूपी की चिंता न करे, राजस्थान जाकर देखें: सुरेश खन्ना