उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी पहुंचीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, आर्थिक मंदी पर करेंगी चर्चा

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण वाराणसी पहुंच चुकी हैं. वह अधिकारियों और उद्योग पतियों से मिलकर आर्थिक मंदी की वजह को तलाशने की कोशिश करेंगी. वित्तमंत्री तीन सेशन में लगभग तीन घंटे तक आर्थिक मंदी के कारणों पर बात करेंगी.

वाराणसी पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

By

Published : Aug 20, 2019, 2:37 PM IST

वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से देश में आर्थिक मंदी को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगाने के लिए मंगलवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण वाराणसी पहुंच चुकी हैं. कार्यक्रम में वित्तमंत्री तीन सेशन में लगभग तीन घंटे तक आर्थिक मंदी की वजह को तलाशने की कोशिश करेंगी. कार्यक्रम के बाद वह मीडिया से बात करेंगी.

वाराणसी पहुंचीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण.

वित्तमंत्री वाराणसी में

  • वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण वाराणसी पहुंच चुकी हैं.
  • वह इनकम टैक्स, एक्साइज और जीएसटी के अधिकारियों के साथ आर्थिक मंदी को लेकर चर्चा करेंगी.
  • वह उद्योगपतियों और व्यापारियों से भी मुलाकात करेंगी.
  • इसके बाद वह मीडिया के लोगों से बात करेंगी.

इसे भी पढ़ें : निर्मला सीतारमण ने कहा- हिमालयी राज्यों के लिए मजबूत आर्थिक नीति की जरुरत


वाराणसी दौरे से निर्मला सीतारमण आर्थिक मंदी को लेकर प्रदेश स्तरीय अभियान की शुरुआत करेंगी. जिसके बाद हर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जाकर वित्तमंत्री वहां के इनकम टैक्स ऑफिसर, एक्साइज ऑफिसर और जीएसटी अधिकारियों और बैंक कर्मियों से चीजों को जानकर रेवेन्यू बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगी. इसके साथ ही जीएसटी को लेकर एक ऐप की लॉन्चिंग भी मंगलवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण वाराणसी में करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details