उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: अब कांवड़िए भी होंगे फैशनेबल, टी-शर्ट पर छाए मोदी-योगी - कांवड़ यात्रा

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सावन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है. यहां पूरा बाजार फैशनेबल कपड़ों से भरा पड़ा है. इस बार बाजार में कावंड़ियों के लिए फिल्मी गानों और योगी-मोदी वाली टी-शर्ट मौजूद हैं.

वाराणसी.

By

Published : Jul 13, 2019, 1:19 PM IST

वाराणसी: सावन का महीना अपने आप में कई रंगों में रंगा होता है. रंग-बिरंगे सजावट की चीजों से सजी कांवड़ को कंधे पर उठाए कांवड़ियां जब बोल-बम के जयकारों के साथ सड़क पर उतरते हैं, तो बरबस हर किसी का ध्यान इनकी तरफ चला जाता है, लेकिन अगर यह कांवड़ियां नॉर्मल गेट अप की जगह फैशनेबल तौर तरीके से सड़कों पर उतरे तो बात ही कुछ और होती है. वाराणसी के बाजारों में कांवड़ियों को फैशनेबल बनाने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पूरा बाजार फैशनेबल कपड़ों से भरा पड़ा है.

फैशनेबल कपड़े कांवड़ियों को पसंद आ रहे हैं.

बाजारों में रौनक-

  • बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले कांवड़ियों की संख्या काफी ज्यादा होती है.
  • सावन का यह पूरा एक महीना काशी नगरी के लिए बेहद खास होता है.
  • बदलते दौर के साथ अब कांवड़ यात्रा भी फैशन के रंग में रंग चुकी है.
  • यही वजह है कि इन चीजों को आगे लाने के लिए बाजार में जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं.
  • वाराणसी के बाजारों में एक से एक कपड़े और एसेसरीज मौजूद हैं.
  • एक से बढ़कर एक डिजाइनर टी-शर्ट, लोअर, कैप्री, हाफ पैंट, बैग और झोले कावड़ियों के लिए मौजूद हैं.

टी-शर्ट पर नजर आ रहे योगी-मोदी

  • फिल्मी जगत से लेकर राजनीति तक फैशन के इस दौर में कोई भी क्षेत्र कावड़ियों के लिए छूटा न रह जाए, इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है.
  • फिल्मी गाने के स्लोगन और मोदी-योगी भी टी-शर्ट पर नजर आ रहे हैं.
  • फैशन के इस दौर में मोतियों से महादेव को कपड़ों पर उकेरा गया है.
  • इतना ही नहीं कावड़ियों के निकलने के दौरान बारिश काफी होती है, इसे ध्यान में रखते हुए कपड़े की जगह वाटरप्रूफ झोले और बैग भी कावड़ियों के लिए बाजारों में लाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details