उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए मिनी जू में हाई अलर्ट - वाराणसी लेटेस्ट न्यूज

बर्ड फ्लू के बढ़ते मामले को देखते हुए यूपी के वाराणसी में स्थित मिनी जू में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही कर्मचारियों को साफ-सफाई के साथ ही पक्षियों का ध्यान रखने के लिए भी कहा गया है.

बाहरी पक्षियों को मिनी जू में नहीं लाया जाए
बाहरी पक्षियों को मिनी जू में नहीं लाया जाए

By

Published : Jan 10, 2021, 2:46 PM IST

वाराणसी:बर्ड फ्लू को देखते हुए जिले के सारनाथ स्थित मिनी जू में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पशुओं के बाड़े के नजदीक किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं दी जा रहा है. पर्यटकों को भी दूर से देखने की नसीहत दी जा रही है. मिनी जू में दवा का छिड़काव करने के साथ ही कर्मचारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. साथ ही मिनी चौक के कर्मचारियों को रोज साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया है. बताते दें कि मूलगंध कुटी बिहार स्थित मिनी जू में जांघिल, लगलग हवासील, व्हाइट स्टॉर्क, लोहा सारस, वजरी, लाल मुनिया, लव बर्ड, सन पैराकिट, काकाटिल समेत कई प्रजाति के पक्षी रहते हैं.

बाहरी पक्षियों को मिनी जू में नहीं लाया जाए

ये बोले वन अधिकारी
वन क्षेत्राधिकारी एके उपाध्याय ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर वनकर्मियों को सचेत कर दिया गया है. किसी भी बाहरी पक्षियों को मिनी जू नहीं लाया जा रहा. आसमान में उड़ने वाले पक्षियों को बाडे़ के आसपास आने से रोकने के लिए कर्मचारियों को जोर-जोर से आवाज लगाने के लिए कहा गया है. निर्देश दिए गए हैं कि यदि पक्षियों के व्यवहार में कोई परिवर्तन दिखाई दे तो उसे तत्काल पशु चिकित्सालय ले जाया जाए और उसकी पूरी जांच के साथ उपचार भी कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details