वाराणसी:आधुनिक जमाने में स्मार्ट होता डिजिटल दौर काफी सुविधा दे रहा है. लेकिन डिजिटल दुनिया में जरा सी लापरवाही खतरनाक साबित हो जाती है. आजकल साइबर ठगों तकनीक का दुरुपयोग करके लोगों को शिकार बना रहे हैं. इन दिनों साइबर ठगों की निगाह बिजली विभाग पर बनी हुई है. साइबर ठग स्मार्ट मीटर से ठगी कर रहे हैं. मीटर द्वारा ठगी से परेशान बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं के लिए एक अपील जारी की है. क्या है यह अपील और कैसे साइबर ठग बिजली उपभोक्ताओं को बना रहे हैं निशाना. पढ़ें इस रिपोर्ट में.
स्मार्ट मीटर बना साइबर ठगों का निशाना, जरा सी लापरवाही कर रहाे बैंक अकाउंट खाली - हर घर स्मार्ट मीटर
वाराणसी बिजली विभाग ने मैसेज और ओटीपी द्वारा ठगी की शिकायतों पर उपभोक्ताओं से अपील की है कि विभाग ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजता है. किसी भी तरह की असुविधा के लिए 1912 पर संपर्क करें.
यह भी पढ़ें:जौनपुर: स्मार्ट मीटर के मनमाने बिल से बिगड़ रहा उपभोक्ताओं का बजट
ठगी के दौरान इस प्रकिया पर दें ध्यान
साइबर ठगों से परेशान या शिकार हुए कई उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग में शिकायत की है. इसके बाद विभाग ने एक अपील जारी कर कहा है कि विभाग किसी भी प्रकार के बिल का मैसेज मोबाइल पर जमा करने के लिए नहीं भेजता है. अगर ऐसा कोई मैसेज आता है तो कृपया स्थानीय उपकेंद्र से संपर्क किए बिना बिल जमा न करें. किसी भी तरह की असुविधा होने पर 1912 पर संपर्क करें.
यह भी पढ़ें:साइबर फ्रॉड से रहें सावधान, क्रिमिनल्स अपना रहे नए-नए तरीके