वाराणसीः पुलिस फ्लैग डे के तहत डीजल इंजन कारखाना में एकता दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ में रेलवे सुरक्षा बल सहित सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक के.के.सिंह ने कहा कि यह एकता दौड़ पूरे भारत में एक साथ आयोजित किया गया है.
वाराणसीः पुलिस फ्लैग डे के तहत डीरेका में एकता दौड़ का हुआ आयोजन - एकता दौड़ का आयोजन
यूपी के वाराणसी जिले में डीजल रेल इंजन कारखाना में पुलिस फ्लैग डे समारोह के तहत एकता दौड़ आयोजित की गई. इस एकता दौड़ में डीजल रेल इंजन कारखाना के रेलवे सुरक्षा बल, अग्निशमन शाखा, अपराध सूचना शाखा, विशेष सूचना शाखा, वर्कशॉप पोस्ट, प्रशासन पोस्ट सहित अन्य विभाग के सभी ऑफ ड्यूटी स्टाफ और अधीनस्थ अधिकारी उपस्थित रहे.
डीजल रेल इंजन कारखाना में पुलिस फ्लैग डे समारोह के तहत एकता दौड़ आयोजित की गई. इस एकता दौड़ में डीजल रेल इंजन कारखाना के रेलवे सुरक्षा बल, अग्निशमन शाखा, अपराध सूचना शाखा, विशेष सूचना शाखा, वर्कशॉप पोस्ट, प्रशासन पोस्ट सहित अन्य विभाग के सभी ऑफ ड्यूटी स्टाफ और अधीनस्थ अधिकारी उपस्थित रहे.
यह एकता दौड़ डीजल रेल इंजन कारखाना के पुराने लारी गेट के पास से शुरू हुई. जो मुख्य प्रशासन भवन के अंदर प्रवेश कर डिजाइन भवन होते हुए समपार फाटक 5बी पर समाप्त हुई. इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक के. के. सिंह ने कहा कि पुलिस फ्लैग डे समारोह के तहत डीरेका में एकता दौड़ का आयोजन किया गया.
जिसमें रेलवे सुरक्षा बल, अपराध संबंध शाखा, अपराध सूचना तथा सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी और अधिकारियों ने प्रतिभाग किया. उन्होंने बताया कि एकता दौड़ कार्यक्रम संपूर्ण भारत में आयोजित की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को अनुशासन और सही तरीके से ड्यूटी करने के लिए प्रेरित करना है.