उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: कैशियर की होशियारी ने लुटने से बचाया बैंक, उल्टे पांव भागे बदमाश - latest news

चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुनारी स्थित यूनियन बैंक में गुरुवार को तीन हेलमेट लगाए बदमाशों नें हाथों में असलहा लहराते हुए बैंक को लूटने की कोशिश की, लेकिन कैशियर की होशियारी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.

कैशियर की होशियारी ने लुटने से बचाया बैंक, उल्टे पांव भागे बदमाश

By

Published : Feb 22, 2019, 4:25 AM IST

वाराणसी: चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुनारी स्थित यूनियन बैंक में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब तीन हेलमेट लगाए बदमाशों नें हाथों में असलहा लहराते हुए बैंक के अंदर घुस आए और फायरिंग करने लगे. वहीं कैशियर की समझदारी ने बैंक को लूटने से बचा लिया. उसके द्वारा सिक्योरिटी अलार्म बजाने की वजह से बैंक से भाग निकले.

कैशियर की होशियारी ने लुटने से बचाया बैंक, उल्टे पांव भागे बदमाश
दरअसल, गुरुवार सुबह बैंक अपने निश्चित समय पर खुला और हर दिन की तरह बैंक के कर्मचारी काम करने में लगे थे, लेकिन उसी समय हेलमेट पहनकर तीन बदमाश बैंक के अंदर घुस आए और घुसते ही फायरिंग शुरु कर दी. इस फायरिंग के बाद बैंक के अंदर अफरा-तफरी मच गई. बदमाशों ने बैंक मैनेजर और कैशियरसे बंदूक की नोंक पर रुपयों की मांग की. तभी, कैशियर शिवबालक यादव ने मौका पाते ही सिक्योरिटी अलार्म बजा दिया, जिससे अपराधी डर गए और भाग गए.

एसपी ग्रामीण ने बताया है कि कुछ लोगों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कब्जे में लिया गया है और पूछताछ जारी है. पुलिस इस मामले पर जल्द से जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी देगी. एसपी ग्रामीण का कहना है कि अगर बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते तो यह प्रदेश की बहुत बड़ी घटना मानी जाती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details