वाराणसी :प्रदेश में भू-स्वामित्व योजना को प्रभावी किया जा चुका है. इसके तहत अब वाराणसी के 651 गांवों के लोगों को भी उनके जमीन का मालिकाना हक देने की तैयारी है. ऐसे में प्रतिमाह 200 गांवों का ड्रोन से सर्वे कराने का लक्ष्य राज्य परिषद के आयुक्त एवं सचिव की ओर से दिया गया है.
वाराणसी में सेवापुरी ब्लॉक के 9 गांवों में घरौनी का वितरण करने के बाद अब 651 गांवों के लोगों को भी उनकी जमीन का मालिकाना हक देने की तैयारी है. इस बाबत राज्य परिषद के आयुक्त एवं सचिव की ओर से एक माह में 200 गांवों का ड्रोन सर्वे कराने का लक्ष्य दिया गया है. जिले में इसको लेकर तेजी से कार्य किया जा रहा है. बता दें कि पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद प्रदेश के गांवों में भू-स्वामित्व योजना को प्रभावी किया जा चुका है.
मालिकाना हक न पाने वालों को किया जा रहा चिन्हित
तहसील पिंडरा, सदर और राजा तालाब क्षेत्र में भी ऐसे लोगों को चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है जो अब तक अपनी जमीन का मालिकाना हक नहीं पा सके हैं. पिंडरा, सदर और राजातालाब में कुछ स्थानों का मानचित्र एक भी तैयार करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए गए हैं.