वाराणसी:जिले के सांसद और देश के पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में व्हीलचेयर दिव्यांग रेस का आयोजन किया गया. पैरा स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में कार्यक्रम हुआ. स्वतंत्रता भवन में 40 प्रतिभागियों ने व्हीलचेयर पर बैठकर रेस प्रारंभ की. बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर आनंद चौधरी और स्वामी जितेंद्र सरस्वती ने झंडी दिखाकर रेस का शुभारंभ किया. डेढ़ किलोमीटर की रेस में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया.
सुरक्षाकर्मियों ने दिव्यांगों का बढ़ाया हौसला
रेस में दिव्यांगों की संख्या बहुत ज्यादा थी. बीएचयू के सुरक्षाकर्मी इस दौरान उनका हौसला बढ़ाते नजर आए. रेस के विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 5 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 3 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार के रूप में 2 हजार रुपये प्रदान किए गए.
विजेताओं ने साझा किए अनुभव
रेस के प्रथम पुरस्कार विजेता बने बंसल ने बताया कि रेस में प्रथम पुरस्कार मिलने से बहुत खुशी रही है. इस तरह के रेस में भाग लेने से ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं. इससे पहले भी एक बार रेस में पार्टिसिपेट किया था. वहां पर भी प्रथम आया था. जीत के बाद बहुत ही अच्छा लगता है.
रेस के द्वितीय पुरस्कार विजेता कृष्णा कुमार ने बताया कि यह रेस बहुत ही अच्छी थी. मेरा दूसरा स्थान आया, इसलिए थोड़ा दुखी हूं. लेकिन हमें कोई भी कार्य लक्ष्य निर्धारित करके करना चाहिए. इससे विजय जरूर हासिल होती है. यह बहुत ही अच्छा आयोजन रहा.
अनोखी थी रेस
बृजेश पाठक ने बताया कि रेस अपने आप में अनोखी थी. वाराणसी में पहली बार इतनी संख्या में दिव्यांग जनों ने इस रेस में हिस्सा लिया. लगभग 40 दिव्यांगों ने डेढ़ किलोमीटर के रेस में हिस्सा लिए. दिव्यांग अपना अधिक समय घर पर निकाल देते हैं और जो सक्षम होते हैं क्रिकेट और इस तरह के आयोजन में सम्मिलित होते है. जिला दिव्यांग अधिकारी की तरफ से दिव्यांग जनों को 13 व्हीलचेयर भी वितरित किया.