उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: गंगा घाट पर चल रहे निर्माण कार्य का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण - inspection of ganga ghat

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गंगा घाट पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

By

Published : Oct 10, 2020, 3:02 PM IST

वाराणसी:जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शनिवार की सुबह कैथी मार्कण्डेय महादेव मंदिर स्थित गंगा घाट पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने गंगा-गोमती संगम स्थल पर बन रहे अर्धचन्द्राकार घाट के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया.

इस दौरान डीएम ने अभियंताओं को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही पर्यटन अधिकारी को समय से धनराशि उपलब्ध कराने के लिए पत्र प्रेषित कराने का निर्देश भी दिया है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कैथी स्थित मारकंडेय महादेवघाट के विस्तारीकरण के कार्य और संगम घाट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने घाट के विस्तारीकरण के कार्य में तीव्रता लाए जाने का निर्देश दिया है. इसका विस्तारीकरण 35-35 मीटर दोनों और कराया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव, एसडीएम सदर प्रमोद पांडेय और अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग उपस्थित थे.

इसके बाद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जलज सफारी 10 के माध्यम से संगम घाट पहुंच कर घाट का निरीक्षण किया. यह घाट 120 मीटर का अर्धचंद्राकार गंगा-गोमती के संगम पर पर्यटन विभाग द्वारा बनवाया जा रहा है. जिलाधिकारी ने घाट के विस्तारीकरण का कार्य एवं संगम घाट के निर्माण के कार्य में तेजी लाए जाने के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details