वाराणसी: काशी की बेटी सुमेधा पाठक लगातार काशी समेत उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर रही है. काशी की निशानेबाज सुमेधा पाठक ने दिल्ली में चल रहे प्रथम खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल पर निशाना साधकर काशी का नाम गौरवान्वित किया है.
वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित मानस नगर कॉलोनी निवासी ब्रजेश पाठक ने बताया कि बेटी सुमेधा को 2013 में 16 साल की उम्र में लकवा मार गया था. टीबी की वजह से सुमेधा इस बीमारी का शिकार हुई और उसके सीने के नीचे के अंगों ने काम करना बिल्कुल बंद कर दिया. जिससे, चलना फिरना तो दूर, शौच करना भी मुश्किल हो गया. लेकिन हिम्मत नहीं हारी.
सुमेधा पाठक ने एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में जीता सिल्वर मेडल इसे भी पढ़े-प्रियांशु राजावत पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में, वर्ल्ड जूनियर चैंपियन अल्वी फरहान को दी शिकस्त
ब्रजेश पाठक ने बताया कि सुमेधा ने 2018 में प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता. 2019 में स्टेट लेवल में गोल्ड मेडल जीता, 2022 में नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर वर्ल्ड कप के लिए रास्ता तैयार किया और पैरा निशानेबाजी विश्व कप के टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर जर्मनी के म्यूनिख में भी अपना जलवा दिखाया. इन सब के बीच पहली बार इंडिया में हो रहे खेलो इंडिया के तहत पहले गेम्स में आज सुमेधा ने अपने जन्मदिन के दिन ही सिल्वर मेडल जीता है.
ब्रजेश पाठक ने बताया कि सुमेधा ने आज सिल्वर मेडल जीता है. गुरुवार को मेडल गिविंग सेरिमनी में उनका मेडल दिया जाएगा. यह बहुत गौरव का पल है. एक पिता के लिए इससे बड़ा दिन नहीं हो सकता, जब उसकी बेटी उनके पूरे परिवार का नाम रोशन कर रही हो. फिलहाल, सुमेधा और उसके पिता अभी दिल्ली में हैं. 15 दिसंबर के बाद वह वाराणसी लौटेंगे. आज ही सुमेधा का 27वां जन्मदिन शाम को दिल्ली में ही सेलिब्रेट किया जाएगा.
यह भी पढ़े-CM Yogi ने खेला बैडमिंटन, सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 का किया शुभारंभ