उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाभा परमाणु केंद्र के निदेशक पहुंचे वाराणसी टाटा कैंसर संस्थान, कैंसर इंस्टिट्यूट के विस्तार का प्लान होगा तैयार - अजीत कुमार मोहंती पहुंचे वाराणसी

भाभा परमाणु केंद्र के निदेशक अजीत कुमार मोहंती रविवार को वाराणसी के टाटा कैंसर संस्थान पहुंचे. अस्पताल के विस्तार को लेकर वह दौरे पर हैं. दौरे के बाद डॉ. मोहंती सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे.

Etv Bharat
अजीत कुमार मोहंती पहुंचे टाटा कैंसर संस्थान

By

Published : Oct 31, 2022, 10:49 AM IST

वाराणसी: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) के निदेशक डॉ. अजीत कुमार मोहंती अपने दो दिवसीय दौरे पर रविवार को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र और होमी भाभा कैंसर अस्पताल पहुंचे. रविवार को अस्पताल पहुंचने के बाद सबसे पहले उन्होंने अस्पताल स्थिति महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद अस्पताल के निदेशक डॉ. सत्यजीत प्रधान ने उन्हें अस्पताल से कैंसर मरीजों को दी जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान बार्क निदेशक ने अस्पताल के तहत कार्यारत विभिन्न विभागों के प्रमुख से बातचीत भी की. अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सेवाओं के लिए उन्होंने अस्पताल प्रशासन की तारीफ की और भविष्य में इसी तरह मरीजों की सेवा करने के लिए प्रेरित भी किया. सोमवार को वह लहरतारा स्थिति होमी भाभा कैंसर अस्पताल का दौरा करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) ने 22 दिसंबर 2016 को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया था. इसके लिए 2017 में बजट का प्रावधान हुआ और जनवरी 2018 में यह अस्पताल बनना शुरू हुआ. पीएम ने 19 फरवरी 2019 में इस असपताल का लोकर्पण किया. सरकार की ओर से अस्पताल बनाने, उपकरण बनाने और मैन पावर की व्यवस्था के लिए पांच साल का बजट मुहैया कराया गया था. साथ ही अस्पताल के संचालन के लिए निरंतर बजट मिलता रहा.

इसे भी पढ़े-बाराबंकी के अस्पताल में सूखे नल और घटिया दाल देख डिप्टी सीएम हैरान, एजेंसी का एक दिन का भुगतान रोका


अब अस्पताल के विस्तार को लेकर बार्क निदेशक दौरा कर रहे हैं. मंत्रालय की ओर से अध्ययन किया जा रहा है कि एक साल में ही यह अस्पताल कैसे संचालित हो गया और 50 हजार से अधिक नए मरीजों का कैसे उपचार हो गया. यहां के दौरे के बाद डॉ. मोहंती सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे. ताकि, आगे बजट के प्रविधान को मूर्त रूप दिया जा सके.

टाटा मेमोरियल सेंटर के उप निदेशक डॉ. पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेड बढ़ने के साथ ही अन्य सुविधाएं बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है. फिलहाल दोनों अस्पतालों में 530 बेड की सुविधा हैं.

यह भी पढे़-सरकारी अस्पताल में अब वर्दी में दिखेंगे स्वास्थ्य कर्मचारी, एंट्रेंस पर मिलेगा स्ट्रेचर और व्हीलचेयर

ABOUT THE AUTHOR

...view details