वाराणसी:राम मंदिर मामले में मध्यस्थता पैनल में मुख्य भूमिका निभा रहे श्री श्री रविशंकर सोमवार को वाराणसी पहुंचे. यहां आने के बाद वो काशी विश्वनाथ मंदिर गए. इसके बाद विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण स्थल पर गए.
वाराणसी पहुंचे श्री श्री रविशंकर, विश्वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट देखकर कहा अद्भुत - shri shri ravi shankar
श्री श्री रविशंकर सोमवार को वाराणसी पहुंचे. यहां आने के बाद वो काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने गए. दर्शन के बाद विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण स्थल पर भी हो रहे कार्यों को देखा. विस्तारीकरण के तहत घरों के अंदर से बाहर निकाले मंदिरों को देखकर श्री श्री रविशंकर काफी आश्चर्यचकित हुए. उन्होंने कॉरिडोर प्रोजेक्ट की जमकर सराहना की.
श्री श्री रविशंकर सकरी गलियों से होते हुए मणिकर्णिका घाट तक गए. हालांकि, उन्होंने राम मंदिर और किसी भी राजनीतिक मामले पर बोलने से इंकार कर दिया. साथ ही उन्होंने विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए किए जा रहे प्रयास की जमकर सराहना की. श्री श्री रविशंकर शिष्यों के साथ लगभग एक घंटे तक निर्माणाधीन विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण किया. इस दौरान विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह भी उनके साथ थे.
विस्तारीकरण के तहत घरों के अंदर से बाहर निकाले गए मंदिरों को देखकर श्री श्री रविशंकर काफी आश्चर्यचकित हुए. उन्होंने विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के प्रोजेक्ट की जमकर तारीफ की.कहा कि इससे काशी नगरी की भव्यता और निखरेगी.