उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Dhanteras 2023: धनतेरस पर आज इस समय करें खरीददारी, मेष राशि के लोग खरीदें सोना - dhanteras 2023 auspicious time

धनतेरस (Dhanteras 2023) के मौके पर लोग जमकर खरीदारी करते हैं. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर विनय कुमार पांडेय ने बताया कि धनत्रयोदशी को मुहूर्त का विशेष महत्व माना जाता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 11:30 AM IST

Updated : Nov 10, 2023, 11:35 AM IST

वाराणसी:आज धन त्रयोदशी यानी धनतेरस का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. माता लक्ष्मी और भगवान गणेश के साथी भगवान धन्वंतरि को प्रसन्न करने के लिए लोग आज जमकर खरीदारी करेंगे. प्रभु धनवंतरी के जन्मोत्सव का उल्लास वाराणसी में एक अलग ही रूप में सामने आता है. माता अन्नपूर्णा की स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन के साथ ही बनारस इस पांच दिवसीय पर्व (dhanteras 2023 auspicious time and importance) की शुरुआत करता है.

राशि के अनुसार खरीदारी करने से होगा फायदा

सुबह से दर्शन पूजन और शाम को जमकर खरीदारी होती है इन सब के बीच आज धन त्रयोदशी के मौके पर खरीदारी का भी शुभ मुहूर्त है और आप अपनी राशि के अनुसार भी खरीदारी कर सकते हैं, तो लिए बताते हैं खरीदारी का शुभ मुहूर्त क्या है और किस राशि के लोगों के लिए क्या खरीदना लाभप्रद होगा.

धन त्रयोदशी पर खरीदारी को लेकर मुहूर्त के बारे में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर विनय कुमार पांडेय ने बताया कि धनत्रयोदशी को मुहूर्त का विशेष महत्व माना जाता है. इस दिन लोग भगवान धन्वंतरि और कुबेर का पूजन करते हैं और अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी करते हैं, क्योंकि उदया तिथि के अनुसार 11 नवंबर को ही धनत्रयोदशी का मान होगा लेकिन 10 नवंबर को दिन में 11:45 पर धन त्रयोदशी लग रही है, जो 11 नवंबर को मध्यान 1:14 तक रहेगी, क्योंकि शाम के वक्त धन त्रयोदशी को यमराज के दीपदान की प्रधानता मानी गई है. इसलिए 10 नवंबर की शाम ही त्रयोदशी मिलने के कारण धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा और यमराज के लिए चौमुख दीप अपने दरवाजे के मुख्य द्वार पर जलाया जाएगा.

प्रो विनय ने बताया की दीपावली पर कार्तिक त्रयोदशी को भगवान धन्वंतरि के पूजन का भी विधान है. इसके अलावा आज अपने समर्थ के अनुसार स्वर्ण चांदी बर्तन पीतल की सामग्री खरीदने का भी विधान है. इसलिए आज सुबह 7:05 से 9:22 तक वृश्चिक लग्न, जबकि दिन में 1:15 से 2:46 तक कुंभ लग्न और शाम 5:51 से 7:45 तक वृषभ लग्न में खरीदारी करना सबसे उत्तम है.

वहीं ज्योतिषाचार्य आचार्य दैवज्ञ कृष्ण शास्त्री ने बताया कि धनतेरस के मौके पर राशि के अनुसार खरीदारी करना भी विशेष लाभकारी होगा, तो जानिए कि राशि के लोगों को क्या खरीदारी करनी है.

  • मेष-सोने-चांदी के आभूषण, प्रॉपर्टी में निवेश शुभ रहेगा.
  • वृषभ- चांदी या हीरे का आभूषण ले सकते हैं. वाहन खरीदना बहुत ही शुभ.
  • मिथुन- सोने-चांदी की वस्तु अथवा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की खरीदारी करें.
  • कर्क-चांदी के गहनों की खरीदारी कर सकते हैं. शेयर बाजार में निवेश लाभप्रद.
  • सिंह-सोना अथवा चांदी की वस्तुओं की खरीदारी शुभ रह सकती है.
  • कन्या- इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सोने-चांदी की वस्तुओं की खरीदारी से लाभ.
  • तुला- चांदी के आभूषण अथवा शेयर बाजार में निवेश से फायदा मिल सकता है.
  • वृश्चिक- प्रॉपर्टी में निवेश करने से अच्छा मुनाफा मिल सकता है. सोने-चांदी भी फलदायी.
  • धनु- सोने के आभूषण खरीदने से फायदा हो सकता है. जमीन खरीदना भी शुभ
  • मकर- चांदी के आभूषण अथवा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदें.
  • कुंभ-चांदी के आभूषण की खरीदारी कर सकते हैं शेयर बाजार में निवेश भी लाभदायक.
  • मीन-सोने अथवा चांदी के आभूषण इस धनतेरस पर खरीदने चाहिए.

दैवज्ञ कृष्ण ने बताया कि आज की शाम यम को दीपदान के लिए आटे का एक बड़ा दीपक तैयार करें. रूई लेकर दो लंबी बत्तियां बना लें. उन्हें दीपक में एक दूसरे पर आड़ी इस प्रकार रखें कि दीपक के बाहर बत्तियों के चार मुंह दिखाई दें. धनत्रयोदशी के दिन यम को दीपदान प्रदोषकाल में करना चाहिए. प्रदोषकाल का समय 4.35 से 5.58 बजे तक है. इस समय मेष लग्न में दीपदान से मन स्थिर और क्लेश दूर होंगे. दीपदान करने से व्यय का समाधान होता है व आय में बढ़ोतरी होगी. कार्तिक मास में कृष्णपक्ष की त्रयोदशी के दिन शाम को घर के बाहर यमदेव के लिए दीप रखने से अकाल मृत्यु का निवारण होता है. पूरे वर्ष में एकमात्र यही वह दिन है जब मृत्यु के देवता यमराज की पूजा सिर्फ दीपदान कर होती है.

ये भी पढ़ें- घाटों और गलियों में घूम रहे अभिनेता संजय मिश्रा, जानें सूटकेस और मंदिर को लेकर क्या कहा...

Last Updated : Nov 10, 2023, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details