वाराणसी:चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा और सौभाग्य गौरी के दर्शन का महत्व है. मां चंद्रघंटा का मंदिर चौक इलाके में स्थित है, जो काशीवासियों के अनुसार अति प्राचीन मंदिर है. मां चंद्रघंटा महायुद्ध की मुद्रा में बैठी हुई हैं. इसी कारण मां के दर्शन से शत्रु का नाश होता है. रात से ही मंदिर में श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए कतार में लगे हुए हैं.
हर-हर महादेव के जयकारे संग मां चंद्रघंटा के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु - चैत्र नवरात्रि
चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा और सौभाग्य गौरी के दर्शन का महत्व है. इनके दर्शन पूजन करने से गृहस्थ जीवन में सुख समृद्धि आती है. कहा जाता है कि मां के दर्शन से शत्रु का नाश होता है.
काशीवासियों का मानना है कि नवरात्र के तीसरे दिन चंद्रघंटा देवी और सौभाग्य गौरी के दर्शन पूजन करने से गृहस्थ जीवन में सुख समृद्धि आती है. माता की मंगला आरती के बाद दर्शनार्थियों को दर्शन के लिए मंदिर में आने की अनुमति दे दी गई. मंदिर खोलते ही मां के जयकारों से सारा क्षेत्र गूंज उठा. भक्त नारियल, चुनरी और मिष्ठान भोग अर्पित करके मां से अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं. ऐसी मान्यता है कि स्त्री पुरुष की आयु में वृद्धि और दांपत्य जीवन में व्याप्त बाधाओं को मां शीघ्र ही हर लेती हैं.
यह भी कहा जाता है कि मां के नौ रूपों का दर्शन नवरात्रि के दिनों में करने से मां की कृपा अपने भक्तों पर हमेशा बनी रहती है. मां चंद्रघंटा के प्राचीन मंदिर में रोजाना ही भक्तों का तांता लगा रहता है और मां चंद्रघंटा के साथ ही साथ सभी नौ रूपों की मूर्तियां होने के कारण नवरात्र भर यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. दूर-दूर से लोग मां के दर्शन के लिए आते हैं और आदिशक्ति से अपने ऊपर कृपा करने की प्रार्थना करते हैं.