उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने अति रुद्रम् यज्ञ में किया भगवान शिव का अभिषेक - kashi vishwanath

यूपी के वाराणसी में हो रहे अति रुद्रम् यज्ञ में शामिल होने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचे हैं. श्रद्धालुओं का मानना है कि इस यज्ञ का आयोजन उनके कल्याण और समृद्धि के लिए किया है. इसमें शामिल होना उनके लिए सबसे बड़ी आध्यात्मिक उपलब्धि है.

श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का अभिषेक किया.

By

Published : Nov 23, 2019, 3:27 PM IST

वाराणसी:गंगा तट पर हो रहे अति रुद्रम् यज्ञ में शामिल होने के लिए भारत के विभिन्न प्रांतों के अलावा विदेश से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं. श्रद्धालुओं का मानना है कि अवधूत दत्त पीठम् के स्वामी जगतगुरु सच्चिदानंद जी ने इस यज्ञ का आयोजन उनके कल्याण और समृद्धि के लिए किया है. यज्ञ स्थल पर उपस्थिति मात्र से उन्हें यज्ञ पुण्य लाभ प्राप्त होगा.

श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का अभिषेक किया.

यज्ञ में शामिल होने आए श्रद्धालुओं ने किया भगवान शिव का जलाभिषेक
चेत सिंह मैदान, शिवाला घाट के अति रुद्रम् यज्ञ स्थल पर सुबह होते ही सैकड़ों श्रद्धालुओं की श्रद्धा भावनाएं गंगा की लहरों से भी ज्यादा वेगवान दिखाई नजर आ रही हैं. सुबह से ही भक्तों के आने का क्रम जारी है. यज्ञ स्थल पर भगवान शिव विराजमान हैं. श्रद्धालु यहां पहुंच कर उनका दुग्धाभिषेक-जलाभिषेक कर रहे हैं. इस स्थल पर पहुंचने वाले सभी श्रद्धालु सबसे पहले शिव अभिषेक में हिस्सा लेते हैं. यज्ञ मंडप की परिक्रमा भी भक्तों की नियमित दिनचर्या का हिस्सा है.

इसे भी पढ़ें:- काशी में यज्ञ आयोजन से सभी ज्योतिर्लिंगों में यज्ञ का मिलता है पुण्य: श्रीदत्त विजयानंद स्वामी

देश-विदेश से यज्ञ में शामिल होने पहुंचे श्रद्धालु
पिछले 13 नवंबर से शुरू हुए इस यज्ञ में निरंतर उपस्थिति दर्ज करा रहे कई श्रद्धालु ऐसे भी हैं जो हर रोज 101 परिक्रमा पूरी करते हैं. यज्ञ में शामिल होने के लिए मुंबई, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक समेत अनेक राज्यों से लोग यहां पहुंचे हैं. कई लोग विदेश में रहकर काम करते हैं और यज्ञ में शामिल होने के लिए विशेष अवकाश लेकर यहां आए हैं. ऐसे श्रद्धालुओं ने बताया कि अवधूत दत्त पीतम के जगतगुरु स्वामी सच्चिदानंद महाराज ने यज्ञ का आयोजन उन सब के कल्याण की भावना से किया है. इसमें शामिल होना उनके लिए सबसे बड़ी आध्यात्मिक उपलब्धि है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details