वाराणसी : नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता के दर्शन-पूजन का विधान है. भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय अर्थात स्कंद की माता होने के कारण इनका नाम स्कंदमाता पड़ा. ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के पांचवें दिन यदि स्कंदमाता की सच्चे मन से पूजा की जाए तो संतान सुख की प्राप्ति होती है. पूजा से प्रसन्न होकर मां भक्तों के लिए खुशियों के भंडारे खोल देती हैं. माता को प्रसन्न करने के लिए महिलाएं मंदिरों में पचरा गीत गाती हैं. बता दें कि काशी में स्कंदमाता बागेश्वरी रूप में विराजमान हैं. जैतपुरा थाना अंतर्गत बागेश्वरी देवी मंदिर में नवरात्रि के पांचवें दिन भक्त बड़ी ही श्रद्धा के साथ दर्शन करते हैं और अपनी मुरादें पूरी होने की कामना करते हैं. इस बार भी भक्त कोरोना महामारी के बीच माता के दरबार में अपनी अर्जी लगाने पहुंचे.
स्कंदमाता संतान सुख देने वाली माता हैं. जिन दंपतियों को विवाह के काफी समय के बाद भी संतान सुख नहीं मिलता है, वह नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की आराधना करते हैं. ऐसा करने से उन्हें संतान सुख के साथ-साथ धन वैभव और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. स्कंदमाता को लाल पुष्प की माला और लाल चुनरी चढ़ाने से मां अति प्रसन्न होती हैं और भक्तों के सभी बिगड़े काम बनाती हैं.
दर्शन पर पड़ रहा महामारी का असर