वाराणसी:देवताओं का स्वागत करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब काशी में अभी से उमड़ने लगा है. यह श्रद्धालु नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में अपना शीश नवाने जा रहे हैं. यही वजह है कि बाबा विश्वनाथ के दरबार मे देव दीपावली से एक दिन पहले ही श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा है. श्रद्धालुओं के आगमन को को देखते हुए बाबा विश्वनाथ धाम को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.
बता दें कि विश्वनाथ धाम को दुल्हन की तरह सजाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का भी निर्देश है. सीएम के निर्देशन के मुताबिक, 80 लाख रुपये के फूलों से बाबा विश्वनाथ का धाम सजाया जा रहा है.
देव दीपावली 2022: स्वर्ग की तरह सजाया गया बाबा विश्वनाथ का आंगन, 80 लाख के फूलों से महका दरबार - Baba Vishwanath courtyard
सात नवंबर को देव दीवावली का त्यौहार मानाया जाएगा. इस त्यौहार से पहले काशी स्थित बाबा विश्वनाथ का आंगन स्वर्ग की तरह सजाया गया.
दुल्हन की तरह सज रहा विश्वनाथ धाम, बेंगलुरु, चेन्नई मुम्बई से आए कारीगर
धाम को सजाने वाले कारिगर का कहना है कि भव्य परिसर उद्धाटन के बाद पहली बार इस तरीके से और विश्वनाथ धाम का श्रृंगार किया जा रहा है. यह अपने आप में खास है. जो भी यहां आ रहा है, वह बस इसे देखता ही जा रहा है. उन्होंने बताया कि धाम को सजाने में गुलाब, लिली और अन्य तरीके के फूलों का प्रयोग किया गया है. धाम को सजाने वाले लोग बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, बनारस अलग-अलग स्थान से आए हैं. कल सुबह से काम लगा हुआ है, कल सुबह तक पूरा काम तैयार हो जाएगा.
इसे पढ़ें- देव दीपावली पर 21 लाख सितारों संग यूं दिखेगी काशी, जानें क्या क्या होगा खास