लखनऊ:वाराणसी के चौकाघाट फ्लाईओवर निर्माण के दौरान शटरिंग कैंची गिरने के मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सहायक अभियंता को निलंबित किया है. इसके साथ ही मामले में कार्रवाई करते हुए संबंधित ठेकेदार के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
डिप्टी सीएम ने की कार्रवाई. घटना में उपमुख्यमंत्री ने लिया था संज्ञान
उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के द्वारा वाराणसी में निर्माणाधीन चौकाघाट फ्लाईओवर के कंक्रीट का कार्य करते समय 11 अक्टूबर को शटरिंग कैंची नीचे गिरने से दुर्घटना हुई थी, जिसका संज्ञान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लिया था और एक उच्च स्तरीय तकनीकी कमेटी गठित कर जांच रिपोर्ट मांगी गई थी.
दोषी सहायक अभियंता निलंबित
जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शटरिंग की देख-रेख में लापरवाही बरतने में प्रथम दृष्टया मिले दोषी सहायक अभियंता जेएस तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके अलावा कार्य कर रहे ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
निदेशक ने दी जानकारी
सहायक अभियंता जेएस तिवारी और ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करने की जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के प्रबंध निदेशक पीके कटियार ने दी.