उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यशवंत सिन्हा पर टिप्पणी नहीं, पहले भी बदल चुके हैं कई दल : दिनेश शर्मा

शनिवार को वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने 4 वर्षों के अंतराल में चहुंमुखी विकास किया. उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा के टीएमसी में शामिल होने पर कहा कि वह पहले भी बहुत सारे दल बदल चुके हैं.

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

By

Published : Mar 13, 2021, 9:55 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 10:33 PM IST

वाराणसी :शनिवार को वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने 4 वर्षों के अंतराल में चहुंमुखी विकास किया. उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा के टीएमसी में शामिल होने पर कहा कि वह पहले भी बहुत सारे दल बदल चुके हैं. अब अगर टीएमसी में जाते हैं तो कोई बात नहीं. उन्होंने उन पर कोई और टिप्पणी करने से मना कर दिया.

यह भी पढ़ें :राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन की हुई शुरुआत, कहीं भी-कभी भी बिजली का उत्पादन संभव

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुआ चहुंमुखी विकास

दिनेश शर्मा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कहीं डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है तो कहीं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर काम हो रहा है. कहीं गंगा एक्सप्रेस-वे तो कहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर काम किया जा रहा है. वहीं, 18 से 22 घंटे गांवों में और 24 घंटे शहरों में बिजली आ रही है. किसानों के लिए गैस का सिलेंडर मुफ्त दिया जा रहा है. शौचालय बनाने का काम वृहद स्तर पर किया गया.


शिक्षा के क्षेत्र में हुए बदलाव
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन हुआ है. आज नई शिक्षा नीति लागू करने का कार्य किसी ने किया है तो वो उत्तर प्रदेश ने किया है. प्रदेश में हम पाठ्यक्रमों का परिवर्तन इस प्रकार करने जा रहे जिसमें 70 प्रतिशत कॉमन कैरीकुलर होगा. 30 प्रतिशत विद्यालयों व महाविद्यालयों को ये अधिकार होगा कि वो अपनी आवश्यकता के अनुसार पाठ्यक्रमों में परिवर्तन कर सकें.

यह भी पढ़ें :काशी में गंगा आरती देख भाव विभोर हुए राष्ट्रपति


डिजिटल लाइब्रेरी हुई तैयार
उन्होंने कहा कि हम हर जगह ई-लर्निंग का कॉमन सेंटर बना रहे हैं. हमाने डिजिटल लाइब्रेरी कोरोना संक्रमण काल में ही तैयार कर ली है. इसमें 79 हजार के आसपास ई-कंटेंट अपलोड किए जा चुके है. जहां एक शैक्षिक परिवर्तन हुआ, वहीं हाईस्कूल व इंटरमीडीएट की परीक्षाओं को हमने सफलता पूर्वक संपादित कराया.


नकलविहीन होगी परीक्षा
उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं हैं. परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर लिया गया है. परीक्षा केंद्रों में नकलविहीन परीक्षा हो, इसके लिए कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे. अब दो-ढाई महीने की परीक्षा नहीं होगी. केवल 12 दिनों में हाईस्कूल व 15 दिनों इंटरमीडिएट की परीक्षा का संपादन होगा.

Last Updated : Mar 13, 2021, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details