वाराणसीः जिले में विद्युत वितरण निगम कार्यालय पर बिजली राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से विद्युत वितरण का हाल जाना. ठीक उसी समय बिजली विभाग के कर्मचारियों ने विद्युत विभाग के निजीकरण सहित तमाम मुद्दे पर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही कर्मचारियों ने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने रोकी गई पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की.
बिजली विभाग के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन. इसे भी पढ़ें:-बुलंदशहर: बिजली चोरी कर रहे लोगों पर सख्त हुआ विभाग, 70 से अधिक पर एफआईआर दर्ज
विद्युत कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन-
विद्युत विभाग के अभियंता कई बार अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. वहीं अभियंता सभा संघ के बैनर तले विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान अभियंता संघ के उपाध्यक्ष जय शंकर राय का कहना है कि तमाम मांगों को लेकर अनेको बार विद्युत परिषद प्रबंधन वार्ता के बाद सहमति बनी थी, लेकिन उसको लागू नहीं किया गया.
जय शंकर राय ने कहा कि जो विद्युत परिषद को निजीकरण करने की बात है और वितरण के क्षेत्र में निजी फ्रेंचाइजी के लोगों को अवसर देने की बात आ रही है, उसका हम विरोध करते हैं. प्रदर्शनकारियों ने सन 2000 से रोकी गई पुरानी पेंशन को भी बहाल करने की मांग की. साथ ही संविदा कर्मचारी को रेगुलर करने की मांग की.